आगर। बीच सड़क पर बेतरतीब खड़े होकर व्यापार करने वाले हाथ ठेला व्यापारी अब हर कहीं भी अपना ठेला खड़ा करके व्यापार नहीं कर सकेंगे. इन व्यापारियों के लिए नगर पालिका प्रशासन ने सड़क किनारे जगह चिन्हित करते हुए स्थान निर्धारित करने का फैसला किया है. यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, हाथ ठेला व्यापारी पूरे शहर में कहीं पर भी बेतरतीब होकर अपना व्यापार करते हैं, ये व्यापारी सड़क के बीचोबीच खड़े होकर यातायात भी प्रभावित करते हैं. वहीं कोरोना काल के बीच इन ठेलों पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन होता है. ऐसे में नगर पालिका ने हाथ ठेला व्यापारियों के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए इनके लिए निर्धारित स्थान तय कर दिए हैं. वहीं बुधवार को जिन हाथ ठेला व्यापारियों ने नियमों का पालन नहीं किया, उन पर पुलिस तथा नगर पालिका के अधिकारियों ने कार्रवाई भी की है. बता दें कि, तहसील चौराहे पर कई सब्जी विक्रेता अव्यवस्था फैलाते नजर आए, जिनको पुलिस द्वारा वहां से खदेड़ा गया.