ETV Bharat / state

हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकले भगवान आदिनाथ, धूमधाम से मनाया जन्मकल्याणक उत्सव - बग्घियां

आगर मालवा में आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य समारोह निकाला गया.

adinath-bhagwan-came-out-with-elephant-horse-sedan-agar
हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकले आदिनाथ भगवान
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 4:11 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर चल समारोह निकाला गया. समारोह में हाथी घोड़ा पालकी के साथ भगवान आदिनाथ ने गजराज पर सवार होकर नगर भ्रमण किया.

हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकले आदिनाथ भगवान


चल समारोह में दर्जन भर बग्गियां, 5 बैंड, चार घोड़े व दो हाथी शामिल हुए. इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडल की महिलाएं अपने ड्रेस कोड में व युवतियों का मंडल भी अपने ड्रेस कोड में नृत्य की प्रस्तुति देते हुए शामिल था. जन्म कल्याणक के इस चल समारोह का क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के द्वारा पंचमेवा की प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया. इस चल समारोह में सांप्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला डाक बंगला रोड पर हेला मुस्लिम समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसके अतिरिक्त वे पूरे नगर में जगह-जगह विभिन्न समाजों के द्वारा भी मंच लगाकर के स्वागत किया गया.

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर चल समारोह निकाला गया. समारोह में हाथी घोड़ा पालकी के साथ भगवान आदिनाथ ने गजराज पर सवार होकर नगर भ्रमण किया.

हाथी घोड़ा पालकी के साथ निकले आदिनाथ भगवान


चल समारोह में दर्जन भर बग्गियां, 5 बैंड, चार घोड़े व दो हाथी शामिल हुए. इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडल की महिलाएं अपने ड्रेस कोड में व युवतियों का मंडल भी अपने ड्रेस कोड में नृत्य की प्रस्तुति देते हुए शामिल था. जन्म कल्याणक के इस चल समारोह का क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के द्वारा पंचमेवा की प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया. इस चल समारोह में सांप्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला डाक बंगला रोड पर हेला मुस्लिम समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसके अतिरिक्त वे पूरे नगर में जगह-जगह विभिन्न समाजों के द्वारा भी मंच लगाकर के स्वागत किया गया.

Intro:आगर मालवा जिले के सुसनेर में आचार्य श्री दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर चल समारोह निकाला गया जिसमें हाथी घोड़ा पालकी के साथ भगवान आदिनाथ ने गजराज पर सवार होकर नगर भ्रमण कियाBody:चल समारोह में दर्जन भर बग्गिया 5 से भी अधिक बैंड चार घोड़े व दो हाथी शामिल हुए इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडल की महिलाएं अपने ड्रेस कोड में व युवतियों का मंडल भी अपने ड्रेस कोड में नृत्य की प्रस्तुति देते हुए शामिल थाConclusion:जन्म कल्याणक के इस चल समारोह का क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के द्वारा पंचमेवा की प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया इस चल समारोह में सांप्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला डाक बंगला रोड पर हेला मुस्लिम समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इसके अतिरिक्त वे पूरे नगर में जगह-जगह विभिन्न समाजो के
द्वारा भी मंच लगाकर के स्वागत किया गया

विजुअल- चल समारोह का गजराज पर सवार आदिनाथ भगवान वह स्वागत के है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.