आगर मालवा। महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेशभर में 1 जुलाई से 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत होने वाली है. इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिले के अपर कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. ट्रेनिंग के तहत जिले के अधिकारी और कर्मचारियों का सर्वे दल लोगों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी इकट्ठा करेगी.
दरअसल, प्रदेशभर के साथ ही आगर मालवा जिले में 1 जुलाई से शुरू होने वाले 'किल कोरोना' अभियान के सफल संचालन और आयोजन के लिए अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने सर्वे दलों से सर्वे कार्य पूरा करने के लिए उन्हें जरूरी जानकारी भी दी. किल कोरोना के तहत सर्वे दल लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे लक्षणों के बारे में भी जानकारी लेगी. ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित ना रहे.
प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे ने भी प्रशिक्षण के दौरान मौजूद एसडीएम तहसीलदार सहित सभी 'किल कोरोना' अभियान के तहत सर्वे करने वाले लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस अभियान के तहत नगर पालिका स्थित टाउन हाल में महिला बाल विकास विभाग अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया.