आगर मालवा। शराब माफियाओं की धरपकड़ को लेकर चल रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गंगापुर का खेड़ा में 52 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
खेत पर बनी भट्टी पर बना रहा था शराब
बता दें, की मदनसिंह ने अपने खेत पर शराब बनाने के भट्टी बना रखी थी. मुखबिर की सूचना पर जब कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची तो उस समय भी आरोपी भट्टी पर शराब बना रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, साथ में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए.
इनकी रही भूमिका
शराब माफिया पर की गई इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल, उपनिरीक्षक आरसी नागर, आरक्षक बलराम जाट, राधेश्याम कारपेंटर, प्रकाश मालवीय, सतीश नाथ, जगदीश गुजराती की भूमिका रही.