आगर मालवा। जिले के मां बागलीमुखी मंदिर के पीछे लखुंदर नदी में एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी, नदी का बहाव इतना तेज था की युवक बहता चला गया, एसडीआरएफ की टीम ने युवक की काफी तलाश की लेकिन युवक का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि युवक अचानक से आया और नदी में कूद गया, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तेज बहाव में बहता चला गया, लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे और युवक नदी में डूबता रहा.
युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम ने नदी में दूर तक कर ली है पर अबतक युवक का कुछ पता नहीं चला है, वही युवक की पहचान भी अबतक नहीं हो पाई है.