लंदन: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण ये सवाल उठ रहा है कि क्या आयोजन तय तारीखों पर ही किया जाएंगे या नहीं.
कोए ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से लिखा, "चार महीने बचे हैं, इसलिए जब जरूरत नहीं तब शीघ्र फैसला नहीं करना चाहिए. अगर आपको तारीखों में बदलाव करना पड़ा तो वो किया जा सकता है. ये संभव है. कुछ भी संभव है."
कोए ने हालांकि कहा कि ओलंपिक की तारीखों में बदलाव काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अन्य खेल टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा, "इवेंट्स हर घंटे में बदल रहे हैं, लेकिन ये ऐसा फैसला नहीं है जो इस समय लिया जाए. ये आसान लगता है लेकिन एथलेटिक्स की विश्व चैम्पियनशिप होनी है, फुटबॉल में यूरो एक साल के लिए बढ़ गया है."
उन्होंने कहा, "स्पोटर्स कैलेंडर अलग तरह की चीज है और एक साल से दूसरे साल जाना आसान नहीं है. इस समय यह कहना कि सब कुछ बदल गया है बकवास होगा. पूरा विश्व स्पष्टता चाहता, हम किसी से अलग नहीं है."
उन्होंने कहा, "हमने तीन डायमंड लीग की बैठक रद की हैं, लेकिन इसलिए नहीं कि हमें ये फैसला लेना था. हर कोई इस बात को मानता है कि वातावरण में बदलाव होता है. हमें सावधान रहना होगा."