ETV Bharat / sports

ओलंपिक की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है: सेबेस्टियन कोए - athleteics news

कोए ने हालांकि साथ में ये भी कहा कि ओलंपिक की तारीखों में बदलाव काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अन्य खेल टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा.

sebastian coe
sebastian coe
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:18 PM IST

लंदन: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण ये सवाल उठ रहा है कि क्या आयोजन तय तारीखों पर ही किया जाएंगे या नहीं.

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

कोए ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से लिखा, "चार महीने बचे हैं, इसलिए जब जरूरत नहीं तब शीघ्र फैसला नहीं करना चाहिए. अगर आपको तारीखों में बदलाव करना पड़ा तो वो किया जा सकता है. ये संभव है. कुछ भी संभव है."

कोए ने हालांकि कहा कि ओलंपिक की तारीखों में बदलाव काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अन्य खेल टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा.

sebastian coe statement
सेबेस्टियन कोए का बयान

उन्होंने कहा, "इवेंट्स हर घंटे में बदल रहे हैं, लेकिन ये ऐसा फैसला नहीं है जो इस समय लिया जाए. ये आसान लगता है लेकिन एथलेटिक्स की विश्व चैम्पियनशिप होनी है, फुटबॉल में यूरो एक साल के लिए बढ़ गया है."

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

उन्होंने कहा, "स्पोटर्स कैलेंडर अलग तरह की चीज है और एक साल से दूसरे साल जाना आसान नहीं है. इस समय यह कहना कि सब कुछ बदल गया है बकवास होगा. पूरा विश्व स्पष्टता चाहता, हम किसी से अलग नहीं है."

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

उन्होंने कहा, "हमने तीन डायमंड लीग की बैठक रद की हैं, लेकिन इसलिए नहीं कि हमें ये फैसला लेना था. हर कोई इस बात को मानता है कि वातावरण में बदलाव होता है. हमें सावधान रहना होगा."

लंदन: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण ये सवाल उठ रहा है कि क्या आयोजन तय तारीखों पर ही किया जाएंगे या नहीं.

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

कोए ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से लिखा, "चार महीने बचे हैं, इसलिए जब जरूरत नहीं तब शीघ्र फैसला नहीं करना चाहिए. अगर आपको तारीखों में बदलाव करना पड़ा तो वो किया जा सकता है. ये संभव है. कुछ भी संभव है."

कोए ने हालांकि कहा कि ओलंपिक की तारीखों में बदलाव काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अन्य खेल टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा.

sebastian coe statement
सेबेस्टियन कोए का बयान

उन्होंने कहा, "इवेंट्स हर घंटे में बदल रहे हैं, लेकिन ये ऐसा फैसला नहीं है जो इस समय लिया जाए. ये आसान लगता है लेकिन एथलेटिक्स की विश्व चैम्पियनशिप होनी है, फुटबॉल में यूरो एक साल के लिए बढ़ गया है."

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

उन्होंने कहा, "स्पोटर्स कैलेंडर अलग तरह की चीज है और एक साल से दूसरे साल जाना आसान नहीं है. इस समय यह कहना कि सब कुछ बदल गया है बकवास होगा. पूरा विश्व स्पष्टता चाहता, हम किसी से अलग नहीं है."

sebastian coe
सेबेस्टियन कोए

उन्होंने कहा, "हमने तीन डायमंड लीग की बैठक रद की हैं, लेकिन इसलिए नहीं कि हमें ये फैसला लेना था. हर कोई इस बात को मानता है कि वातावरण में बदलाव होता है. हमें सावधान रहना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.