ETV Bharat / sports

World Cup 2023: Virat Kohli ने अपनी मां के बारे में की दिल खोलकर बात, कहा-कमजोर समझ मुझे बतातीं हैं बीमार.. - टीम इंडिया

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ लखनऊ में मौजूद हैं, जहां वो 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना 6वां मैच खेलने वाले हैं. इस मैच से पहले विराट ने अपनी मां के बारे में बात की है. उन्होंने अपनी मां की उनको लेकर एक बड़ी चिंता के बारे में भी बात की है.

Virat Kohli and his Mother
विराट कोहली और उनकी मां
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में विराट कोहली अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया को लगातार जीत दिलाते जा रहे हैं. विश्व कप 2023 में अब तक भारतीय टीम ने 5 मैचों में 5 जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ नंबर 1 के स्थान पर कब्जा जमाए रखा है. अब विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले अपनी मां के लिए प्यार जाहिर किया.

मां का ख्याल रखना जरूरी - विराट कोहली
विराट ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'मेरी मां का ख्याल रखना मेरे लिए बहुत जरूरी है. उनकी खुशी ही मेरे लिए सब कुछ है. आज एक छोटी सी चीज जो उन्हें खुश कर सकती है, वही चीज मुझे खुश करती है.'

  • Virat Kohli said - "Taking care of my mother is very important for me. Her happiness is everything for me. Today a small thing that can make her happy is the thing that makes me happy". pic.twitter.com/KRYDrUQwUe

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मां को लगात है मैं बीमार हूं - विराट कोहली
विराट ने आगे कहा कि, 'मेरी मां को लगता है कि मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं और ये बात मैं उन्हें नहीं बता रहा हूं. क्योंकि मैंने फिटनेस पर ध्यान दिया है. वो मुझसे कहती हैं कि तुम कमजोर दिख रहे हो. इसलिए मेरी मां मुझे हर दिन फोन करती हैं और खाने-पीने के बारे में पूछती हैं'.

  • Virat Kohli said - "My mother thinks that I have been unwell for the last 8-9 years and that I haven't been telling her. Because I focused on fitness. That's why my mother every calls me every day and asks about food and you look weak. But this is blessings". (To Wrogn) pic.twitter.com/13jGrfTmCw

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में विराट रच सकते हैं इतिहास
विराट कोहली के पास अब मौका होगा कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रनों से जो शतक बनाने से चूक गए थे. वो अब इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने वनडे करियर का 49वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें. विराट के पास वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका भी होगा वो 50 वनडे सेंचुरी लगाते ही दुनियां के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : ENG vs SL Match Preview: इंग्लैंड-श्रीलंका में से किसके हाथ लगेगी जीत, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ मैच की पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में विराट कोहली अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया को लगातार जीत दिलाते जा रहे हैं. विश्व कप 2023 में अब तक भारतीय टीम ने 5 मैचों में 5 जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ नंबर 1 के स्थान पर कब्जा जमाए रखा है. अब विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले अपनी मां के लिए प्यार जाहिर किया.

मां का ख्याल रखना जरूरी - विराट कोहली
विराट ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'मेरी मां का ख्याल रखना मेरे लिए बहुत जरूरी है. उनकी खुशी ही मेरे लिए सब कुछ है. आज एक छोटी सी चीज जो उन्हें खुश कर सकती है, वही चीज मुझे खुश करती है.'

  • Virat Kohli said - "Taking care of my mother is very important for me. Her happiness is everything for me. Today a small thing that can make her happy is the thing that makes me happy". pic.twitter.com/KRYDrUQwUe

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मां को लगात है मैं बीमार हूं - विराट कोहली
विराट ने आगे कहा कि, 'मेरी मां को लगता है कि मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं और ये बात मैं उन्हें नहीं बता रहा हूं. क्योंकि मैंने फिटनेस पर ध्यान दिया है. वो मुझसे कहती हैं कि तुम कमजोर दिख रहे हो. इसलिए मेरी मां मुझे हर दिन फोन करती हैं और खाने-पीने के बारे में पूछती हैं'.

  • Virat Kohli said - "My mother thinks that I have been unwell for the last 8-9 years and that I haven't been telling her. Because I focused on fitness. That's why my mother every calls me every day and asks about food and you look weak. But this is blessings". (To Wrogn) pic.twitter.com/13jGrfTmCw

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ में विराट रच सकते हैं इतिहास
विराट कोहली के पास अब मौका होगा कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रनों से जो शतक बनाने से चूक गए थे. वो अब इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने वनडे करियर का 49वां शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें. विराट के पास वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका भी होगा वो 50 वनडे सेंचुरी लगाते ही दुनियां के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : ENG vs SL Match Preview: इंग्लैंड-श्रीलंका में से किसके हाथ लगेगी जीत, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ मैच की पूरी डिटेल्स
Last Updated : Oct 26, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.