हैदराबाद : क्रिकेट विश्व कप का बुखार अपने चरम पर है. बस कुछ घंटों के इंतजार के बाद दुनिया को वनडे क्रिकेट का नया चैंपियन मिल जाएगा. करीब बीते 45 दिनों में भारत के 10 स्टेडियमों में कुल 47 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं. रविवार 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप की फाइनल जंग होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का ताज किसके सिर सजेगा ये बहुत जल्द पता चल जाएगा लेकिन जीतने वाली टीम को विश्व विजेता के खिताब के अलावा क्या मिलेगा ? इस विश्वकप में हर टीम पर पैसों की बरसात होगी खासकर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें मालामाल बनेंगी.
फाइनल जीतने वाली टीम की प्राइज मनी- विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम मालामाल हो जाएगी. ये कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल जीतने वाली टीम का हर खिलाड़ी करोड़पति बन जाएगा क्योंकि आईसीसी ने विजेता के लिए 4 मिलियन यूएस डॉलर का इनाम रखा है. यानी जो टीम वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जीतेगी उसे भारतीय रुपयों के हिसाब से 33.20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
फाइनल हारने वाली टीम- विश्व कप 2023 की रनर अप या यूं कहें फाइनल हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम से आधी प्राइज मनी यानी 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. जो भारतीय रुपये में 16.60 करोड़ रुपये होता है.
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें- दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हों लेकिन उनकी झोली में भी अच्छी खासी इनामी राशि आएगी. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों 8-8 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे जो भारतीय रूपयों में 6.64 करोड़ रुपये बनते हैं. यानी दोनों टीमों को मिलाकर 13 करोड़ से ज्यादा की इनामी राशि मिलेगी.
लीग मुकाबलों में बाहर होने वाली टीमें- विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 6 टीमें नॉकआउट या सेमीफाइनल स्टेज तक नहीं पहुंच पाई. श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें लीग मुकाबलों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. लीग मुकाबलों में बाहर होने वाली हर टीम को एक लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी जो भारतीय रुपये में मौजूदा समय में करीब 83 लाख रुपये होते हैं. इन 6 टीमों को कुल 6 लाख यूएस डॉलर (4.98 भारतीय रुपये) मिलेंगे.
लीग मुकाबला जीतने की इनामी राशि- वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 45 मुकाबले खेले गए थे. हर टीम ने 9 मैच खेले थे. आईसीसी ने इस बार हर लीग मैच जीतने पर भी इनामी राशि का ऐलान किया था. आईसीसी के मुताबिक हर लीग मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. जो भारतीय रुपये में करीब 33.20 लाख रुपये बनते हैं. यानी भारतीय टीम ने अपने सभी 9 लीग मैच जीते थे तो टीम इंडिया को हर मैच के 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.
इस बार के विश्व कप में कोई भी टीम खाली हाथ नहीं जाएगी फिर चाहे वो टीम प्वाइंट टेबल के सबसे आखिरी पायदान पर ही क्यों ना हो. दरअसल इस बार टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ है जब हर टीम ने कम से कम दो मुकाबले जीते हैं. 31 साल पहले 1992 विश्व कप में 9 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और जिंबाब्बे की टीम एक मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में 9वें पायदान पर रही थी. जबकि इस बार नीदरलैंड्स, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 2-2 मैच जीते हैं, वहीं अफगानिस्तान ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में 9 में से 4 मैच जीते और बड़ी-बड़ी टीमों की नाक में दम किए रखा. इस वर्ल्डकप में कमजोर मानी जा रही अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैड और नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.