ETV Bharat / sports

IPL 2022, DC vs SRH : हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, दिल्ली ने 21 रन से जीता मैच - आईपीएल 2022

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाड डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. 58 गेंदों की उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की मदद से दिल्ली ने 3 विकेट पर 207 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर बनाया.

DC vs SH  Delhi Capitals  Sunrisers Hyderabad  ipl Today Match  Sports News  Cricket News  दिल्ली कैपिटल्स  सनराइजर्स हैदराबाद  डेविड वार्नर  रोवमैन पॉवेल  खेल समाचार  आईपीएल 2022  IPL 2022
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 50th Match
author img

By

Published : May 5, 2022, 11:42 PM IST

मुंबई: दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है. वहीं, यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है. 208 रन के बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब थी, लेकिन एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन जमे रहे. लेकिन, वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली ने अंत में 21 रन से यह मैच अपने नाम किया.

डेविड वार्नर की 92 रनों की नाबाद पारी : डेविड वार्नर (92 नाबाद) और रोवमैन पॉवेल (67 नाबाद) की 66 गेंदों में 122 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 208 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकट लिया.

पावरप्ले में दिल्ली ने दो विकेट गंवाए : इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 50 रन बनाए. इस बीच, सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह (0) और मिशेल मार्श (10) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरे छोर पर डेविड वार्नर ने कई शानदार शॉट लगाए, चौथे नंबर पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

ऋषभ पंत ने लगाया हैट्रिक छक्का : 9वें ओवर में गोपाल की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका मारकर कप्तान पंत (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनके और वार्नर के बीच 29 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी का अंत हो गया और दिल्ली को 85 रनों पर तीसरा झटका लगा. इस बीच, रोवमैन पॉवेल और वार्नर ने रन की गति को बनाए रखा और धुआंधार बल्लेबाजी की. 11.1 ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका मारकर वार्नर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

वॉर्नर-पॉवेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी : इसके बाद भी वार्नर का धमाल जारी रहा और हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया. दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में दिल्ली के स्कोर को तीन के नुकसान पर 137 रन पर पहुंचा दिया. डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई. बीच के ओवर में भी दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवर में दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 174 रन बनाए. 20वें ओवर में मलिक के गेंद पर छक्का मारकर पॉवेल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद, उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए, जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन पर पहुंच गया.

मुंबई: दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है. वहीं, यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है. 208 रन के बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब थी, लेकिन एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन जमे रहे. लेकिन, वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली ने अंत में 21 रन से यह मैच अपने नाम किया.

डेविड वार्नर की 92 रनों की नाबाद पारी : डेविड वार्नर (92 नाबाद) और रोवमैन पॉवेल (67 नाबाद) की 66 गेंदों में 122 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 208 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकट लिया.

पावरप्ले में दिल्ली ने दो विकेट गंवाए : इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 50 रन बनाए. इस बीच, सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह (0) और मिशेल मार्श (10) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरे छोर पर डेविड वार्नर ने कई शानदार शॉट लगाए, चौथे नंबर पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

ऋषभ पंत ने लगाया हैट्रिक छक्का : 9वें ओवर में गोपाल की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका मारकर कप्तान पंत (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनके और वार्नर के बीच 29 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी का अंत हो गया और दिल्ली को 85 रनों पर तीसरा झटका लगा. इस बीच, रोवमैन पॉवेल और वार्नर ने रन की गति को बनाए रखा और धुआंधार बल्लेबाजी की. 11.1 ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका मारकर वार्नर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

वॉर्नर-पॉवेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी : इसके बाद भी वार्नर का धमाल जारी रहा और हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया. दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में दिल्ली के स्कोर को तीन के नुकसान पर 137 रन पर पहुंचा दिया. डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई. बीच के ओवर में भी दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवर में दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 174 रन बनाए. 20वें ओवर में मलिक के गेंद पर छक्का मारकर पॉवेल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद, उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए, जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन पर पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.