हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने लंच तक बिना विकेट गंवाए 46 रन बना लिए हैं.
फिलहाल ओपनर्स रोहित शर्मा 35 रन बनाकर और लोकेश राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बारिश की वजह से 19वें ओवर में खेल रोका गया था. अंपायर्स ने भी समय से पहले लंच ब्रेक का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: जडेजा का अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना बाकी है : सहवाग
भारत ने अब तक 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा छह चौकों की मदद से 35 और केएल राहुल 10 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इंग्लैंड ने अब तक ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और सैम कर्रन को गेंदबाजी में आज़माया है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन 15वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए. स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे. उन्होंने इस ओवर में चार चौके लगाए. रोहित ने सैम के ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर चौके लगाए और 16 रन बनाए.