ETV Bharat / sports

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20I जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, दुबे ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

भारत ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मैच में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 11:04 PM IST

team india
टीम इंडिया

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने सिर्फ 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

जायसवाल-दुबे ने जड़े शानदार अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में जायसवाल ने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं, स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूबे 32 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफगान स्पिनरों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर अपनी टीम के जीत दिला दी.

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका. 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

150वें मैच में शून्य पर आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा आज 150 टी20I मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी. लेकिन इस खास मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. बता दें कि हिटमैन ने लगभग 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की है. और वापसी के बाद वह अभी दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पहले टी20 मैच में भी रोहित शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.

भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार खेली जा रही द्विपक्षीय टी20 में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने मोहाली में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. और आज दूसरे टी20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार, 17 जनवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने सिर्फ 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

जायसवाल-दुबे ने जड़े शानदार अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में जायसवाल ने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं, स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूबे 32 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफगान स्पिनरों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर अपनी टीम के जीत दिला दी.

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका. 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

150वें मैच में शून्य पर आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा आज 150 टी20I मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी. लेकिन इस खास मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. बता दें कि हिटमैन ने लगभग 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की है. और वापसी के बाद वह अभी दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं. पहले टी20 मैच में भी रोहित शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.

भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार खेली जा रही द्विपक्षीय टी20 में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने मोहाली में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. और आज दूसरे टी20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार, 17 जनवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.