ETV Bharat / sitara

लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा की तस्वीरें हुई वायरल

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, जो इस समय लद्दाख में हैं, अपने इंस्टाग्राम एल्बम में खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन से नई तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती जा रही हैं. एक्ट्रेस लेह में अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं.

लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा
लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:56 PM IST

हैदराबाद : फिल्मों से दूर होते हुए भी प्रीती जिंटा अक्सर अपनी अपडेट्स अपने चाहने वालों के संग साझा करती हैं. प्रीती आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर जरूर करती हैं. जिससे उनके फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक जान पाते हैं. प्रीती जिंटा इन दिनों लद्दाख में है. वे वहां से खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन की नई तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर की है.

लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा
लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस लेह में अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने ताकटोक मठ से एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रीति जिंटा ने कराई जांच
प्रीति जिंटा ने कराई जांच

एक्ट्रेस अपनी आगामी प्रोजेक्ट का खुलासा किया है. इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस प्रीती जिंटा जैतून के कपड़े और खुले घुंघराले बालों में दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा-' मैं ताकटोक मठ में दीप प्रज्ज्वलित कर रही हूं. यहां के लोग इतने दयालु है कि हमें कुछ समय के लिए अंदर बैठने दिए और यहां अद्भुत लगा ... जैसे समय रुक गया. यहां मौन की आवाज़ का आनंद लेने और सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए #caverooof #pztravel #highaltiitude,"

अपने प्रोजेक्ट की तैयारी के तैयार होती एक्ट्रेस प्रीति जिंटा
अपने प्रोजेक्ट की तैयारी के तैयार होती एक्ट्रेस प्रीति जिंटा

वही, ताकटोक मठ के अंदर प्रार्थना करते हुए खुद की तस्वीरें साझा करते हुए, प्रीति जिंटा ने लिखा: 'अगर आपके दिल में रोशनी है, तो आप अपना घर #Taktokmonastery #caveroof #soundofsilence पाएंगे'

ये भी पढ़ें : पिंक टू-पीस में मौनी रॉय की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल,देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि प्रीती जिंटा का लद्दाख जाना कोई यह पहली बार नही है. अभिनेत्री ने 2004 की फिल्म लक्ष्य को लद्दाख में फिल्माया था. जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.

बीते दिन प्रीती जिंटा ने अपनी जांच करवाते हुए एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी. बता दें कि एक्ट्रेस प्रीती जिंटा को दिल से, कल हो ना हो, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, क्या कहना, संघर्ष, दिल चाहता है, फ़र्ज़ जैसी फ़िल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

हैदराबाद : फिल्मों से दूर होते हुए भी प्रीती जिंटा अक्सर अपनी अपडेट्स अपने चाहने वालों के संग साझा करती हैं. प्रीती आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर जरूर करती हैं. जिससे उनके फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक जान पाते हैं. प्रीती जिंटा इन दिनों लद्दाख में है. वे वहां से खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन की नई तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर की है.

लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा
लद्दाख के ताकटोक मठ से प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस लेह में अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने ताकटोक मठ से एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रीति जिंटा ने कराई जांच
प्रीति जिंटा ने कराई जांच

एक्ट्रेस अपनी आगामी प्रोजेक्ट का खुलासा किया है. इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस प्रीती जिंटा जैतून के कपड़े और खुले घुंघराले बालों में दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा-' मैं ताकटोक मठ में दीप प्रज्ज्वलित कर रही हूं. यहां के लोग इतने दयालु है कि हमें कुछ समय के लिए अंदर बैठने दिए और यहां अद्भुत लगा ... जैसे समय रुक गया. यहां मौन की आवाज़ का आनंद लेने और सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए #caverooof #pztravel #highaltiitude,"

अपने प्रोजेक्ट की तैयारी के तैयार होती एक्ट्रेस प्रीति जिंटा
अपने प्रोजेक्ट की तैयारी के तैयार होती एक्ट्रेस प्रीति जिंटा

वही, ताकटोक मठ के अंदर प्रार्थना करते हुए खुद की तस्वीरें साझा करते हुए, प्रीति जिंटा ने लिखा: 'अगर आपके दिल में रोशनी है, तो आप अपना घर #Taktokmonastery #caveroof #soundofsilence पाएंगे'

ये भी पढ़ें : पिंक टू-पीस में मौनी रॉय की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल,देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि प्रीती जिंटा का लद्दाख जाना कोई यह पहली बार नही है. अभिनेत्री ने 2004 की फिल्म लक्ष्य को लद्दाख में फिल्माया था. जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.

बीते दिन प्रीती जिंटा ने अपनी जांच करवाते हुए एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी. बता दें कि एक्ट्रेस प्रीती जिंटा को दिल से, कल हो ना हो, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, क्या कहना, संघर्ष, दिल चाहता है, फ़र्ज़ जैसी फ़िल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.