सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के अंदर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार के बच्चों के बीच मार्केट में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोग भी इसमें शामिल हो गए और दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई.
ये बात भी सामने आई है कि थाने में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो सकी. घटना में शामिल दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है और मेडिकल टेस्ट कराया है. मेडिकल के बाद एक पक्ष पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के ऊपर सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दूसरा पक्ष डॉक्टर्स से साठ-गांठ कर मेडिकल रिपोर्ट को भी बदल सकते हैं. उनके बच्चे और भाइयों को भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर झूठे मामले में फंसाया जा सकता है.
वहीं एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.