सीहोर। नसरुल्लागंज क्षेत्र के गोपालपुर थाना अंतर्गत युवक ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की. हालांकि मुस्तैद पुलिस ने पांच साल की मासूम को बचा लिया.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
सूचना मिलते ही थाना गोपालपुर टीआई उषा मरावी ने दल गठित कर आरोपी को जंगल में तलाश किया. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़कर भाग निकला. वहीं मौके पर पुलिस ने देखा की बच्ची के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को परिजन के सुपुर्द किया.