ETV Bharat / jagte-raho

गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां, पुलिस जांच में जुटी

पवई थाने में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक अशिक्षित जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा कर उनसे ठगी को अंजाम देती है.

गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 4:15 AM IST

पन्ना। जिले में चिटफंड केपनी द्वारा लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. पवई थाने में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक अशिक्षित जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा कर उनसे ठगी को अंजाम देती है.

गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां


सेफसोफ आनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट ने लोगों से 20 से 25 हजर रुपये की रकम वसूल किए और लोगों को हर हफ्ते 1000 रुपये देने का झांसा दिया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोगों को कुछ नहीं मिला. परेशान होकर लोगों ने पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी के खिलाफ धोका-धडी की शिकायत दर्ज कराई.

पन्ना। जिले में चिटफंड केपनी द्वारा लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. पवई थाने में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक अशिक्षित जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने का वादा कर उनसे ठगी को अंजाम देती है.

गरीबों को लूट रही चिटफंड कंपनियां


सेफसोफ आनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट ने लोगों से 20 से 25 हजर रुपये की रकम वसूल किए और लोगों को हर हफ्ते 1000 रुपये देने का झांसा दिया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोगों को कुछ नहीं मिला. परेशान होकर लोगों ने पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी के खिलाफ धोका-धडी की शिकायत दर्ज कराई.

Intro:

जिले में गरीबों को लूट रही चिटफंड कम्पनियां

सेफसोफ कम्पनी द्वारा गरीबों को लूटनें का मामला आया सामनें।

हफ्ते में एक हजार देने का कम्पनी नें किया था वादा।

20 से 25 हजार जमा करा कर कम्पनी नें गरीबों के साथ की धोकाधडी।

एंकर। बेरोजगारी इन दिनों इस कदर पूरे जिले में फैली है कि लोग जरा से लुभावनी वातों में आकर पैसा पाने के झांसे में घर का पैसा गवा बैठते है जिसका फायदा इन दिनों जिले में सक्रीय चिट-फंड कम्पनी बैरोजगार और गरीबों के साथ धोका-धडी करती है ऐंसा ही एक मामला आज पन्ना जिले के पवई थाने पहुंचा जहां जिले में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक नें अशिक्षित और बैरोजगारों को बडे-बडे लुभावने वादे कर जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने की बात कहीं जिसकी बडी-बडी और लुभावनी बातों में आकर कुछ लोगों नें इस आशा के साथ कर्ज में पैसा उठा कर 20 से 25 हजार रूपये दे दिये कि उन्हें कम्पनी द्वारा हर हफ्ते एक हजार रूपये मिलेंगे। छः माह बीतनें के बाद भी जब कम्पनी नें जमाकर्ताओं को पैसे नहीं दिये तो कुछ लोगों द्वारा पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी की धोका-धडी की शिकायत की।

बाईट - चन्दा बाई, दगधा (प्रताडित)
बाईट - सुनीता बाई, सगरा (प्रताडित)
बाईट - प्रीतम, सगरा (प्रताडित)

व्हीओ - सेफसोफ आॅनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट कम्पनी की ओर से मुकेश कुमार और रहीस डेमो दे रहे थे इसी दौरान कुछ महिलाओं नें पवई थाना आ कर शिकायत की है कि कम्पनी द्वारा पैसा जमा कराया जा रहा वापिस नहीं किया जा रहा जिसकी जांच की जा रही है बारीकी के साथ जांच करेंगे जो भी 420 की प्रकरण होगा इनके विरूद्व पंजीबद्व किया जायेगा। पूर्व जो शिकायत आई थी उस पर भी कार्यवाही की जा रही है विवेचना उपरांत उक्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी ।

बाईट - एस.पी. शुक्ला, थाना प्रभारी पवई।Body:

जिले में गरीबों को लूट रही चिटफंड कम्पनियां

सेफसोफ कम्पनी द्वारा गरीबों को लूटनें का मामला आया सामनें।

हफ्ते में एक हजार देने का कम्पनी नें किया था वादा।

20 से 25 हजार जमा करा कर कम्पनी नें गरीबों के साथ की धोकाधडी।

एंकर। बेरोजगारी इन दिनों इस कदर पूरे पन्ना जिले में फैली है कि लोग जरा से लुभावनी वातों में आकर पैसा पाने के झांसे में घर का पैसा गवा बैठते है जिसका फायदा इन दिनों जिले में सक्रीय चिट-फंड कम्पनी बैरोजगार और गरीबों के साथ धोका-धडी करती है ऐंसा ही एक मामला आज पन्ना जिले के पवई थाने पहुंचा जहां जिले में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक नें अशिक्षित और बैरोजगारों को बडे-बडे लुभावने वादे कर जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने की बात कहीं जिसकी बडी-बडी और लुभावनी बातों में आकर कुछ लोगों नें इस आशा के साथ कर्ज में पैसा उठा कर 20 से 25 हजार रूपये दे दिये कि उन्हें कम्पनी द्वारा हर हफ्ते एक हजार रूपये मिलेंगे। छः माह बीतनें के बाद भी जब कम्पनी नें जमाकर्ताओं को पैसे नहीं दिये तो कुछ लोगों द्वारा पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी की धोका-धडी की शिकायत की।

बाईट - चन्दा बाई, दगधा (प्रताडित)
बाईट - सुनीता बाई, सगरा (प्रताडित)
बाईट - प्रीतम, सगरा (प्रताडित)

व्हीओ - सेफसोफ आॅनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट कम्पनी की ओर से मुकेश कुमार और रहीस डेमो दे रहे थे इसी दौरान कुछ महिलाओं नें पवई थाना आ कर शिकायत की है कि कम्पनी द्वारा पैसा जमा कराया जा रहा वापिस नहीं किया जा रहा जिसकी जांच की जा रही है बारीकी के साथ जांच करेंगे जो भी 420 की प्रकरण होगा इनके विरूद्व पंजीबद्व किया जायेगा। पूर्व जो शिकायत आई थी उस पर भी कार्यवाही की जा रही है विवेचना उपरांत उक्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी ।

बाईट - एस.पी. शुक्ला, थाना प्रभारी पवई।Conclusion:

जिले में गरीबों को लूट रही चिटफंड कम्पनियां

सेफसोफ कम्पनी द्वारा गरीबों को लूटनें का मामला आया सामनें।

हफ्ते में एक हजार देने का कम्पनी नें किया था वादा।

20 से 25 हजार जमा करा कर कम्पनी नें गरीबों के साथ की धोकाधडी।

बेरोजगारी इन दिनों इस कदर पूरे जिले में फैली है कि लोग जरा से लुभावनी वातों में आकर पैसा पाने के झांसे में घर का पैसा गवा बैठते है जिसका फायदा इन दिनों जिले में सक्रीय चिट-फंड कम्पनी बैरोजगार और गरीबों के साथ धोका-धडी करती है ऐंसा ही एक मामला आज पन्ना जिले के पवई थाने पहुंचा जहां जिले में सक्रीय चिटफंड कम्पनी सेफसोक नें अशिक्षित और बैरोजगारों को बडे-बडे लुभावने वादे कर जनता से पैसे लेकर उन्हें मोटी रकम देने की बात कहीं जिसकी बडी-बडी और लुभावनी बातों में आकर कुछ लोगों नें इस आशा के साथ कर्ज में पैसा उठा कर 20 से 25 हजार रूपये दे दिये कि उन्हें कम्पनी द्वारा हर हफ्ते एक हजार रूपये मिलेंगे। छः माह बीतनें के बाद भी जब कम्पनी नें जमाकर्ताओं को पैसे नहीं दिये तो कुछ लोगों द्वारा पवई थाने पहुंच कर चिटफंड कम्पनी की धोका-धडी की शिकायत की।

बाईट - चन्दा बाई, दगधा (प्रताडित)
बाईट - सुनीता बाई, सगरा (प्रताडित)
बाईट - प्रीतम, सगरा (प्रताडित)

व्हीओ - सेफसोफ आॅनलाईन मार्केटिंग प्राईवेट कम्पनी की ओर से मुकेश कुमार और रहीस डेमो दे रहे थे इसी दौरान कुछ महिलाओं नें पवई थाना आ कर शिकायत की है कि कम्पनी द्वारा पैसा जमा कराया जा रहा वापिस नहीं किया जा रहा जिसकी जांच की जा रही है बारीकी के साथ जांच करेंगे जो भी 420 की प्रकरण होगा इनके विरूद्व पंजीबद्व किया जायेगा। पूर्व जो शिकायत आई थी उस पर भी कार्यवाही की जा रही है विवेचना उपरांत उक्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी ।

बाईट - एस.पी. शुक्ला, थाना प्रभारी पवई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.