ETV Bharat / international

कोरोना वायरस के कारण चीन के बाहर मौत का पहला मामला सामने आया - कोरोना वायरस के कारण फिलिपींस में मौत

कोरोना वायरस से चीन के बाहर फिलीपीन में पहली मौत का मामला सामने आया है. बता दें, चीन से अन्य देशों में फैल रहे इस विषाणु के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:51 PM IST

मनीला : फिलीपीन में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस विषाणु के कारण किसी व्यक्ति की चीन के बाहर मौत होने का यह पहला मामला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह जानकारी दी.

चीन से अन्य देशों में फैल रहे इस विषाणु के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलीपीन में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह चीन के वुहान शहर का रहने वाला था.

पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस : भारत के लिए रवाना हुआ एक और विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार

डब्ल्यूएचओ में फिलीपीन के प्रतिनिधि रवींद्र अबेयासिंघे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह चीन के बाहर मौत का पहला मामला है.'

मनीला : फिलीपीन में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस विषाणु के कारण किसी व्यक्ति की चीन के बाहर मौत होने का यह पहला मामला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह जानकारी दी.

चीन से अन्य देशों में फैल रहे इस विषाणु के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

फिलीपीन में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह चीन के वुहान शहर का रहने वाला था.

पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस : भारत के लिए रवाना हुआ एक और विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार

डब्ल्यूएचओ में फिलीपीन के प्रतिनिधि रवींद्र अबेयासिंघे ने संवाददाताओं से कहा, 'यह चीन के बाहर मौत का पहला मामला है.'

ZCZC
PRI GEN INT
.MANILA FGN6
CORONAVIRUS-PHILIPPINES
Philippines reports first virus death outside China: WHO
         Manila, Feb 2 (AFP) The Philippines has reported the first death outside China from the coronavirus that has killed over 300 and spread to other countries, the World Health Organization said Sunday.
         The fatality is a Chinese man from the city of Wuhan, where the virus was first detected.
         "This is the first reported death outside China," Rabindra Abeyasinghe, the WHO representative to the Philippines, told reporters. (AFP)
ZH
ZH
02020854
NNNN
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.