ETV Bharat / international

अमेरिका ने शरणार्थियों को हिरासत में लेने वाले मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार - US arrests member of border militia

शरणार्थियों को अवैध रुप से हिरासत में लेने वाले एक मिलिशिया सदस्य को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के अवैध रूप से हथियार रखने का मामला भी सामने आया है.

मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:05 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थियों को अवैध रूप से हिरासत में लेने वाले आरोपी को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मिलिशिया समूह का सदस्य है और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.


लैरी मिचेल होपकिन्स (70) को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके सशस्त्र यूनाइटेड कॉन्स्टीट्यूशनल पैट्रियट्स (यूसीपी) समूह ने कहा कि वह सीमा की निगरानी करता है.न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल हेक्टर बाल्देरस ने होपकिन्स को खतरनाक अपराधी बताया जिसे बच्चों तथा परिवारों के पास हथियार लेकर नहीं जाना चाहिए.

पढ़ें: ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

उन्होंने कहा, 'एफबीआई की आज की गिरफ्तारी साफ तौर पर यह दिखाती है कि कानून व्यवस्था प्रशिक्षित कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथ में होनी चाहिए ना कि सशस्त्र लोगों के हाथ में. बताया जा रहा है कि होपकिन्स न्यू मैक्सिको के सनलैंड पार्क के समीप शरणार्थियों को हिरासत में ले रहा था.'

वाशिंगटन: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थियों को अवैध रूप से हिरासत में लेने वाले आरोपी को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मिलिशिया समूह का सदस्य है और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.


लैरी मिचेल होपकिन्स (70) को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके सशस्त्र यूनाइटेड कॉन्स्टीट्यूशनल पैट्रियट्स (यूसीपी) समूह ने कहा कि वह सीमा की निगरानी करता है.न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल हेक्टर बाल्देरस ने होपकिन्स को खतरनाक अपराधी बताया जिसे बच्चों तथा परिवारों के पास हथियार लेकर नहीं जाना चाहिए.

पढ़ें: ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल

उन्होंने कहा, 'एफबीआई की आज की गिरफ्तारी साफ तौर पर यह दिखाती है कि कानून व्यवस्था प्रशिक्षित कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथ में होनी चाहिए ना कि सशस्त्र लोगों के हाथ में. बताया जा रहा है कि होपकिन्स न्यू मैक्सिको के सनलैंड पार्क के समीप शरणार्थियों को हिरासत में ले रहा था.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES4
US-MILITIA-ARREST
US arrests right-wing militia member said to detain migrants
          Washington, Apr 21 (AFP) The FBI has arrested a member of an armed right-wing militia group accused of illegally detaining migrants at the US-Mexico border, officials said Saturday.
          Larry Mitchell Hopkins, 70, was arrested for illegal possession of a weapon. His small but well-armed United Constitutional Patriots (UCP) group says it watches the border, stands guard over people who want to hand themselves in to border patrol and pursues those who don't.
          New Mexico Attorney General Hector Balderas described Hopkins, who also goes by the name of "Striker," as a "dangerous felon who should not have weapons around children and families."
          "Today's arrest by the FBI indicates clearly that the rule of law should be in the hands of trained law enforcement officials, not armed vigilantes," he added.
          Hopkins was said to have been detaining migrants near Sunland Park, New Mexico.
          In recent months, thousands of migrants have arrived in Mexico, primarily Central Americans fleeing poverty and violence at home. US President Donald Trump has described them as a threat to national security, demanding billions of dollars from Congress to build a wall on the southern border.
          UCP members insist they will patrol the border until the wall is built. "We're here to assist the border patrol because they are so short handed," Hopkins told AFP earlier this month.
          The group -- made up mostly of older veterans -- enjoys an enthusiastic social media following. They are equipped with tactical gear, rifles and even custom patches.
          Hopkins could be heard during lengthy radio broadcasts streamed online several times a week. The border vigilante movement is well-established, with the Southern Poverty Law Center documenting "questionable apprehensions of migrants by private citizens" from as far back as 1999.
(AFP)
HMB
04210724
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.