वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी. इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
सदन की न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया.
इस तरह अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
इससे पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने की घोषणा की. नैन्सी ने कांग्रेस के नेताओं को ट्रंप के खिलाफ मसौदा तैयार करने को कहा है.
पढ़ें - ट्रम्प पर महाभियोग की सुनवाई अहम चरण में पहुंची
जिसके बाद हाल ही में ट्रंप के खिलाफ संसद में एक समिती द्वारा महाभियोग की कार्यवाही की गई थी.