एटमोर: अमेरिका के अलबामा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हत्या मामले में बृहस्पतिवार को एक कैदी को घातक इंजेक्शन लगाकर मौत की सजा दे दी गई. शीर्ष अदालत ने बचाव पक्ष के इन दावों को खारिज कर दिया कि दोषी व्यक्ति बौद्धिक रूप से दिव्यांग है.
राज्य के अटॉर्नी जनरल स्टीव मार्शल ने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मैथ्यू रीव्स (43) के मृत्युदंड पर रोक लगाने के निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया, जिसके बाद होल्मन जेल में उसे मौत की सजा दी गई. स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 24 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
रीव्स को 1996 में वाहन चालक विली जॉनसन की हत्या का दोषी पाया गया था. जॉनसन ने उसे अपनी गाड़ी में बिठाया था.
पीटीआई-भाषा