मुबंई: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) सोशल मीडिया एक्टिव रहती हैं और अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सी फेसिंग अपार्टमेंट से शाम के चाय की एक तस्वीर साझा की. मीरा की पोस्ट पर हाल ही मां बनीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मजेदार कमेंट किया है. फिर क्या था इसके बाद मीरा ने सोशल मीडिया के जरिए आलिया भट्ट को एक कप चाय पर इनवाइट किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा ने हाल ही में सी-फेसिंग अपार्टमेंट से शाम के चाय की एक तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, 'उंधियू (एक गुजराती व्यंजन) जीवन के लिए. मुझे पूरा यकीन है कि मैं अपने पिछले जन्म में गुजराती थी. इसके बाद कमेंट बॉक्स में मातृत्व का आनंद ले रहीं आलिया ने लिखा, 'मुझे वह कुप्पा चाय चाहिए.' इस पर मीरा ने जवाब दिया, 'आलिया भट्ट, मम्मी, आपके लिए सी लिंक पार करने का समय आ गया है.
इस तरह कमेंट में ही मीरा ने आलिया को अपने घर पर आमंत्रित कर (Mira Rajput invited Alia Bhatt) दिया है. आगे बता दें कि मीरा को स्वस्थ जीवन की वकालत करने के लिए जाना जाता है. इससे रिलेटेड अक्सर ही वह कई सारे शानदार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शाहिद कपूर ने इससे पहले शानदार और उड़ता पंजाब फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों बॉलीवुड स्टार्स के बीच अच्छी दोस्ती है.
यह भी पढ़ें: Anushka-Virat Wedding Anniversary: अनुष्का ने विराट को इस अंदाज में दी एनिवर्सरी की बधाई, पोस्ट देख खुश हो जाएगा दिल