हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का बिजनेस कर इतिहास रच दिया है. ऐसा कर जवान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. शाहरुख ने जवान के ओपनिंग कलेक्शन से अपनी ही फिल्म पठान की ओपनिंग डे की कमाई (57 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन भी मोटी कमाई की और फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा काराबोर किया है.
बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 9 सितंबर को अपनी रिलीज के तीसरे दिन में हैं और फिल्म 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है. अपने पहले वीकेंड पर फिल्म जवान 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने जा रही है. ऐसे में बात करेंगे फिल्म के तीसरे दिन की अनुमानित कमाई और अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म क्या धमाल करती है.
बता दें, पहले दिन हिंदी में 65 करोड़ और तमिल व तेलुगू में 5-5 करोड़ का बिजनेस किया. इससे फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 75 करोड़ हुआ है. फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म 53 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 129 करोड़ हो गया है. फिल्म जवान के पहले फ्राइडे (8 सितंबर) को 28.86 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और फिल्म ने हिंदी में 47 करोड़, तमिल में 3.5 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ का बिजनेस किया. अब फिल्म जवान अपने पहले शनिवार (9 सितंबर) को मोटा बिजनेस करेगी और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ के पार जाने वाली है.
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म तीसरे दिन इंडिया में 70 करोड़ रुपये कमाने जा रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ से पार जाता नजर आ रहा है.