झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में बड़ी तादाद में युवा वोटिंग कर रहे हैं. इन नए युवा मतदाता के वोट किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी की जीत और हार का निर्णायक फैसला भी करेंगे. रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट में 49,000 से अधिक युवा ऐसे युवा हैं जो पहली बार वोटिंग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे युवा उत्साहित हैं. युवा मतदाता अपनी पढ़ाई छोड़ कर अन्य शहरों से वोट डालने के लिए झाबुआ पहुंचे हैं. युवाओं का मानना है कि देश को मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवार को वोट देना चाहिए.