धार। मध्य प्रदेश सरकार के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने मतदान किया. मतदान करने के बाद पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि धार में उनकी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गिरवाल प्रचंड बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी.
2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश कि कांग्रेस सरकार के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने धार जिले की कुक्षी विधानसभा स्थित अपने गृह ग्राम तलावडी में मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान करने के बाद पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस की लहर है और धार-महू लोकसभा सीट कांग्रेस के दिनेश गिरवाल प्रचंड वोटों से जीतेगे.