खंडवा। मध्य प्रदेश की आठों लोकसभा सीट पर जहां एक ओर सुबह से लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. और बड़ी तादाद में लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान कर रहे हैं तो वहीं खंडवा लोकसभा क्षेत्र के कुसम्बिया गांवके लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. पंधाना विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.
पिछले 5 वर्षों से गांव के लोग पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मीलों सफर करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई. लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्या की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया.
शासन-प्रशासन की अनदेखी के शिकार ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर 'नहर नहीं तो वोट नहीं' और 'पानी दो, वोट लो' के नारे लगाए और मतदान बहिष्कार किया.