भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार विश्वास खो चुकी है. कमलनाथ सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करे.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश में कम से कम 27 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से साफ हो जाएगा कि प्रदेश का कांग्रेस सरकार पर भरोसा नहीं है.
गोपाल भार्गव विधानसभा सत्र बुलाने की मांमग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि उन्हें राज्यपाल को पत्र लिखने की पूरी स्वतंत्रता है. सुरेश पचौरी ने कहा कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में मतदान हुआ था और भाजपा को शिकस्त मिली थी. वोट ऑन अकाउंट पर भी मतदान हुआ था और भाजपा पराजित हुई थी. आगे जब भी वोटिंग होगी बीजेपी को पराजय का ही सामना करना पड़ेगा.