ETV Bharat / elections

मतगणना परिणाम आने में लग सकता ज्यादा समय, लोगों को करना पड़ेगा इंतजार - mp news

जिले में मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. भूतल पर चंदेरी और मुंगावली की मतगणना की जाएगी, जबकि पहली मंजिल पर अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की मतगणना होगी. इस बार मतगणना का रिजल्ट आने समय लग सकता है.

मतगणना परिणाम आने में लग सकता ज्यादा समय
author img

By

Published : May 18, 2019, 8:23 AM IST

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय सीट पर मतगणना में हर राउंड की जानकारी गिनती करने के बाद तत्काल गणना स्थल पर घोषित नहीं होगी. जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्येक राउंड की गिनती होने के बाद, हर राउंड की जानकारी पहले शिवपुरी भेजी जाएगी. इसके बाद मतगणना स्थल पर परिणामों की घोषणा की जाएगी.

मतगणना परिणाम आने में लग सकता ज्यादा समय


लोकसभा चुनाव के परिणाम जानने के लिए लोगों को इस बार इंतजार करना पड़ेगा. हर राउंड की गिनती होने के बाद तत्काल अशोकनगर आरओ राउंडवार परिणामों की घोषणा न करते हुए पहले शिवपुरी भेजेंगे. इसके बाद शिवपुरी के RO आठों विधानसभा की सूची जारी करेंगे. इस प्रक्रिया में हर राउंड के बाद समय लग सकता है. क्योंकि जब तक पहले राउंड की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक दूसरा राउंड शुरू नहीं किया जाएगा. जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 765 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 375 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना में लगे कर्मचारियों को रेंडमाइजेशन के बाद पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है.


इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की गिनती करना आवश्यक है. रेंडमली 15 मशीनों में रखी पर्चियों की गणना बढ़ने के चलते गिनती के लिए इंतजार करना पड़ेगा. एक-एक पर्ची की गणना के चलते इस बार परिणाम देरी से घोषित हो सकेंगे.

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय सीट पर मतगणना में हर राउंड की जानकारी गिनती करने के बाद तत्काल गणना स्थल पर घोषित नहीं होगी. जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्येक राउंड की गिनती होने के बाद, हर राउंड की जानकारी पहले शिवपुरी भेजी जाएगी. इसके बाद मतगणना स्थल पर परिणामों की घोषणा की जाएगी.

मतगणना परिणाम आने में लग सकता ज्यादा समय


लोकसभा चुनाव के परिणाम जानने के लिए लोगों को इस बार इंतजार करना पड़ेगा. हर राउंड की गिनती होने के बाद तत्काल अशोकनगर आरओ राउंडवार परिणामों की घोषणा न करते हुए पहले शिवपुरी भेजेंगे. इसके बाद शिवपुरी के RO आठों विधानसभा की सूची जारी करेंगे. इस प्रक्रिया में हर राउंड के बाद समय लग सकता है. क्योंकि जब तक पहले राउंड की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक दूसरा राउंड शुरू नहीं किया जाएगा. जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 765 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 375 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना में लगे कर्मचारियों को रेंडमाइजेशन के बाद पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है.


इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की गिनती करना आवश्यक है. रेंडमली 15 मशीनों में रखी पर्चियों की गणना बढ़ने के चलते गिनती के लिए इंतजार करना पड़ेगा. एक-एक पर्ची की गणना के चलते इस बार परिणाम देरी से घोषित हो सकेंगे.

Intro:अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय सीट पर मतगणना में हर राउंड की जानकारी गिनती करने के बाद तत्काल गढ़ना स्थल पर घोषित नहीं होगी. क्योंकि लोकसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी कलेक्टर हैं. इसलिए अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्येक राउंड की गिनती होने के बाद, हर राउंड की जानकारी पहले शिवपुरी भेजी जाएगी. वहां लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा की जानकारी आरो जारी करेंगे. इसके बाद गढ़ना स्थल पर परिणामों की घोषणा की जाएगी.


Body:लोकसभा चुनाव के परिणाम जानने के लिए लोगों को इस बार इंतजार करना पड़ेगा. हर राउंड की गिनती होने के बाद तत्काल अशोकनगर एआरओ राउंड बार परिणामों की घोषणा न करते हुए पहले शिवपुरी भेजेंगे. इसके बाद शिवपुरी के आरो आठों विधानसभा की सूची जारी करेंगे. इस प्रक्रिया में हर राउंड के बाद समय लग सकता है. क्योंकि जब तक पहले राउंड की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक दूसरा राउंड शुरू नहीं किया जाएगा. जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 765 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 375 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना में लगे कर्मचारियों को रेंडमाइजेशन के बाद पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है.


Conclusion:इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनो की गिनती करना आवश्यक है. रेंडमली 15 मशीनों में रखी पर्चियों की गणना बढ़ने के चलते गिनती के लिए इंतजार करना पड़ेगा.एक-एक पर्ची की गणना के चलते इस बार परिणाम देरी से घोषित हो सकेंगे.
तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए जो कक्ष निर्धारित किए गए हैं उनमे प्रत्येक कक्षा में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. टेबल पर गिनती होने पर पहला राउंड पूरा माना जाएगा. इन 14 टेबल में 42 काउंटिंग सुपरवाइजर, 42 काउंटिंग असिस्टेंट मतों की गिनती करेंगे.जबकि इतने ही माइक्रोऑब्जर्वर उनकी गिनती पर नजर रखेंगे.इस तरह एक टेबल पर गढ़ना के लिए तीन लोग नियुक्त किये गए है. लोकसभा चुनाव में डाक मतपत्रों की गणना शिवपुरी में होगी.
कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. भूतल पर चंदेरी और मुंगावली की मतगणना की जाएगी,जबकि पहली मंजिल पर अशोक नगर विधानसभा की मतगणना होगी. मतगणना परिसर में आने वाले लोगों को अंदर अनुशासन और आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.