ETV Bharat / elections

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक, मतगणना की तैयरियों की दी गई जानकारी - bhopal

कांग्रेस के विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें विधायकों को 23 मई को होने वाली मतगणना में अलर्ट रहने को कहा गया है.

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक
author img

By

Published : May 21, 2019, 7:52 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के विधायकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भले ही करीब 10 विधायकों को बीजेपी की तरफ से प्रलोभन देने की बात कही हो, लेकिन विधायकों ने इस तरह की बातचीत से इंकार किया है.


विधायकों का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. जिस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वह सब कोरी अफवाहें हैं. इस बैठक में खासतौर पर 23 मई को होने वाली मतगणना में अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य में जुड़ने को कहा गया है.

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक


बैठक के बाद विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का कहना है कि इस बैठक में मतगणना को लेकर सारी चीजें बताई गई हैं. 23 मई को चुनाव परिणाम के लिए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. मतगणना किस तरह से कराना है, उसकी ट्रेनिंग दी गई है. उसके बाद वह प्रदेश में क्या कर सकते हैं, इसका प्रस्ताव तैयार करके मध्यप्रदेश की जनता और क्षेत्र के लिए काम करना है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की राज्यपाल को लिखी चिट्ठी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चर्चा का कोई औचित्य नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का क्या सोचना है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.


कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और बीजेपी नेताओं की ये बात झूठी है कि कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है और हमारे विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार के कई घोटाले खुलने वाले हैं और कई भाजपा नेता जेल जाने वाले हैं, इसलिए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव छटपटा रहे हैं. वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पत्र को लेकर कहा कि वह सब तैयार हैं और बाहर जो कयास लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. मतगणना को लेकर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए जनता को भ्रमित किया जा रहा है.

भोपाल। कांग्रेस के विधायकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भले ही करीब 10 विधायकों को बीजेपी की तरफ से प्रलोभन देने की बात कही हो, लेकिन विधायकों ने इस तरह की बातचीत से इंकार किया है.


विधायकों का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. जिस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वह सब कोरी अफवाहें हैं. इस बैठक में खासतौर पर 23 मई को होने वाली मतगणना में अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य में जुड़ने को कहा गया है.

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक


बैठक के बाद विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का कहना है कि इस बैठक में मतगणना को लेकर सारी चीजें बताई गई हैं. 23 मई को चुनाव परिणाम के लिए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. मतगणना किस तरह से कराना है, उसकी ट्रेनिंग दी गई है. उसके बाद वह प्रदेश में क्या कर सकते हैं, इसका प्रस्ताव तैयार करके मध्यप्रदेश की जनता और क्षेत्र के लिए काम करना है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की राज्यपाल को लिखी चिट्ठी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चर्चा का कोई औचित्य नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का क्या सोचना है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.


कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और बीजेपी नेताओं की ये बात झूठी है कि कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है और हमारे विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीजेपी सरकार के कई घोटाले खुलने वाले हैं और कई भाजपा नेता जेल जाने वाले हैं, इसलिए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव छटपटा रहे हैं. वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पत्र को लेकर कहा कि वह सब तैयार हैं और बाहर जो कयास लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. मतगणना को लेकर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए जनता को भ्रमित किया जा रहा है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायकों की आज बैठक पीसीसी में संपन्न हुई। बैठक में शामिल हुए मुख्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भले ही करीब 10 विधायकों को बीजेपी की तरफ से प्रलोभन देने की बात की हो, लेकिन विधायकों ने इस तरह की बातचीत से इंकार कहा किया है।विधायकों का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। जिस तरह के कयास चल रहे हैं, वह सब कोरी अफवाहें हैं। इस बैठक में खासतौर पर 23 मई को होने वाली मतगणना में अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य में जुड़ने को कहा गया है।


Body:बैठक के बाद विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का कहना है कि इस बैठक में मतगणना को लेकर सारी चीजें बताई गई हैं। 23 मई को चुनाव परिणाम आना है, हम लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। मतगणना किस तरह की कराना है, उसकी ट्रेनिंग दी गई है। उसके बाद हम मध्यप्रदेश में क्या कर सकते हैं, इसका प्रस्ताव तैयार कर के मध्यप्रदेश की जनता और क्षेत्र के लिए काम करना है। वही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की राज्यपाल को लिखी चिट्ठी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चर्चा का कोई औचित्य नहीं है। नेता प्रतिपक्ष का क्या सोचना है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि तमाम विधायक एकजुट हैं और यह नेता प्रतिपक्ष की छटपटाहट है कि तमाम तरह के घोटाले खुलने वाले हैं, बहुत सारे बीजेपी लीडर जेल जाने वाले हैं।


Conclusion:वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग का कहना है कि हमें बताया गया है कि बहुत मजबूती से अपने क्षेत्र में डटे रहे और कार्य योजना तैयार कर क्षेत्र का विकास करें और पार्टी को मजबूत बनाएं।वही नेता प्रतिपक्ष के पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि हम सब तैयार हैं और बाहर जो कयास लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है। मतगणना को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जो एग्जिट पोल के जरिए भ्रमित किया जा रहा है, सभी विधायकों को कहा गया है कि और भी गलती ना होने पाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.