रीवा। रीवा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के रीवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया. उनके साथ पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, विधायक नागेंद्र सिंह, मऊगंज विधायक प्रदीप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.
जनार्दन मिश्रा के साथ चल रहे समर्थक भारत माता की जय, वंदे मातरम के अलावा बीजेपी के समर्थन में नारे लगाते रहे और विशाल रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जनार्दन मिश्रा ने कलेक्टर के समक्ष रीवा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा हमेशा से ही शहीदों की जन्मस्थली रही है, यह चुनाव पार्टी का नहीं बल्कि दो विचारधाराओं का है. बीजेपी के मैं भी चौकीदार के मुद्दे को लेकर कहा कि सभी चौकीदार हैं और सभी को चौकीदारी ही करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा लोकसभा सीट का चुनाव बीजेपी के लिए एकतरफा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. मोदी की लहर में चुनाव चल रहा है और जब 23 मई को चुनाव परिणाम आएंगे तब जनता कहेगी यह लहर नहीं बल्कि एक सुनामी थी.