भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण के चुनाव जारी है, लोग बढ़-चढ़कर अपने वोट का सदुपयोग कर रहे हैं. भोपाल लोकसभा सीट के लिए भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े और डीआईजी इरशाद वली ने मतदान किया.
कलेक्टर सुदाम खाड़े ने जनता से अपना मत डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में सभी अपना मत डाल सहयोग करें. वहीं कई पोलिंग बूथों पर मतदान देरी से शुरु हुआ था. जिसको लेकर कलेक्टर ने बताया कि सुबह 9 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
डीआईजी इरशाद वली ने राजधानी के लोगों से मतदान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, सभी अपने घर से निकले और वोट जरूर डाले. उन्होंने आशंका जताई है कि इस बार मतदान प्रतिशत ज्यादा रहेगा.