उज्जैन। पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रोफेसर ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने और राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. महिला प्रोफेसर के मुताबिक शुक्रवार को परीक्षा के दौरान एक छात्र नेता ने कक्ष में उसके साथ अभद्रता की. इस मामले की शिकायत करने महिला माधव नगर थाना पहुंची, लेकिन उसे महज आवेदन लेकर वापस लौटा दिया.
पूरा मामला बताते हुए महिला प्रोफेसर ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल कर रहे छात्र को कई बार समझाया, लेकिन छात्र के नहीं मानने पर उसे बाहर कर दिया था, जिसके बाद छात्र नेता ने प्रोफेसर से बदतमीजी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस पूरे मामले में महिला प्रोफेसर शिकायत दर्ज कराने माधव नगर थाने पहुंची तो पुलिस ने आवेदन लेकर रवाना कर दिया.