उज्जैन। नागदा में कपड़ा कारोबारी का शनिवार सुबह 3 बदमाशों ने रेलवे कालोनी में मंदिर के बाहर से पिस्टल अड़ाकर अपहरण कर लिया. इसके बाद स्वजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें घेर लिया. यहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इसमें पुलिस ने व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. भागदौड़ में दो बदमाशों के पैरों में गंभीर चोट लगी है.
10 लाख फिरौती की मांग: उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि कपड़ा कारोबारी दिलीप पोरवाल सुबह रेलवे कालोनी स्थित मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गए थे. मंदिर से बाहर निकलते ही नागदा के कुख्यात बदमाश गुलफाम ने अपने साथी समद और इमरान के साथ मिलकर दिलीप के सिर पर पिस्टल अड़ाकर उसका अपहरण कर लिया. तीनों बदमाश कारोबारी को कार में बैठाकर पहले खाचरौद ले गए थे. यहां से व्यापारी के घर पर फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद परिजन नागदा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपियो की लोकेशन ट्रेस की तो बदमाश खाचरौद से रतलाम जिले के नामली चले गए. पुलिस ने परिजनों से बदमाशों को फोन कराया. परिजनों ने रुपये लेकर आने की बात कही इसके बाद बदमाश अपने द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां भी चली. भागने के दौरान दो बदमाशों के पैरों में चोट लगी है. अब तक कि जांच में एक बदमाश का आपराधिक रीकॉर्ड सामने आया है. मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुलफाम, इमरान और समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.