उज्जैन। शहर के बाद अब 17 ग्रामीण पुलिस थानों में भी शिफ्ट सिस्टम लागू किया गया है. इसके लिए जिले के सभी हेड मोहर्रिर की पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली गई. एसपी सचिन अतुलकर ने नई पुलिस व्यवस्था की जानकारी देते हुए सभी थानों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाई.
उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने हेड मोहर्रिरों को बताया कि पुलिसकर्मियों को रात की ड्यूटी से राहत दी जाएगी, लेकिन महिला अपराध संबंधित आपातकालीन स्थिति में उन्हें तत्काल बुलाया जाएगा. जिले के सभी थानों में रोज लगाई जाने वाली ड्यूटी की मॉनिटरिंग एएसपी अंतर सिंह कनेश, अभिषेक दीवान और एसपी प्रमोद सोनकर करेंगे. इस बारे में रोज कंट्रोल रूम को 24 घंटे की रिपोर्ट भी दी जाएगी.
रात की शिफ्ट का 70 फीसदी बल गश्त करेगा. वहीं 30 फीसदी बल थाने पर रुकने के बाद सुबह गश्त करेगा. इसकी पूरी व्यवस्था शहर और गांव में लागू कर दी गई है. प्रत्येक पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय कर दी गई है, ताकि अपराध में कमी हो.