ETV Bharat / city

उज्जैन पुलिस ने किया चोर गैंग का पर्दाफाश, 13 बाइक बरामद

गुरुवार को पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के 4 सदस्यों के पास से 13 बाइक बरामद की गई है.

पुलिस ने चोर गैंग को पकडा
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:17 PM IST

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. चार आरोपियों के पास से 13 बाइक जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि और खुलासे हो सकें. पुलिस ने बताया कि आरोपी इंदौर, महिदपुर और नागदा समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने चोर गैंग का किया पर्दाफाश

इस बात को खुद आरोपियों ने कबूल किया है. गुंडा अभियान के तहत CSP मनोज रतनाकर और उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धर दबोचा था. जिनसे पूछताछ में आगे और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. चार आरोपियों के पास से 13 बाइक जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि और खुलासे हो सकें. पुलिस ने बताया कि आरोपी इंदौर, महिदपुर और नागदा समेत कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने चोर गैंग का किया पर्दाफाश

इस बात को खुद आरोपियों ने कबूल किया है. गुंडा अभियान के तहत CSP मनोज रतनाकर और उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धर दबोचा था. जिनसे पूछताछ में आगे और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Intro:नागदा पुलिस चलाये जा रहे अभियान के तहत मीली बड़ी सफलता
आरोपियों से 13 बाइक बरामद

एंकर
नागदा sp सचिन अतुलकर के निर्देशन में चलाए जा रहे गुंडा अभियान के तहत नागदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है csp मनोज रतनाकर और ti श्याम सुंदर शर्मा और उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चार वाहन चोर मुस्ताक, दशरथ को कोटा फाटक होकर चोरी की बाइक के साथ जाने वाले हैं एडिश्नल sp अंतर सिंह कनेश सहित मनोज रतनाकर सहित पूरी टिम ने घेरा बंधी कर आरोपियों को धर दबोचा औऱ थाने में कड़ी पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि इंदौर ,महिदपुर, और नागदा सहित कई वारदाते कर चुके है जिनकी निशान देहि पर पुलिस। ने इनके पास से 13 बाइक जप्त कर रही हैं पूछताछ के बाद नागदा पुलिस कोर्ट में पेश करेग
बाइट _मनोज रत्नाकर एएसपीBody:नागदा पुलिस चलाये जा रहे अभियान के तहत मीली बड़ी सफलता
आरोपियों से 13 बाइक बरामद

एंकर
नागदा sp सचिन अतुलकर के निर्देशन में चलाए जा रहे गुंडा अभियान के तहत नागदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है csp मनोज रतनाकर और ti श्याम सुंदर शर्मा और उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चार वाहन चोर मुस्ताक, दशरथ को कोटा फाटक होकर चोरी की बाइक के साथ जाने वाले हैं एडिश्नल sp अंतर सिंह कनेश सहित मनोज रतनाकर सहित पूरी टिम ने घेरा बंधी कर आरोपियों को धर दबोचा औऱ थाने में कड़ी पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि इंदौर ,महिदपुर, और नागदा सहित कई वारदाते कर चुके है जिनकी निशान देहि पर पुलिस। ने इनके पास से 13 बाइक जप्त कर रही हैं पूछताछ के बाद नागदा पुलिस कोर्ट में पेश करेगीConclusion:नागदा पुलिस चलाये जा रहे अभियान के तहत मीली बड़ी सफलता
आरोपियों से 13 बाइक बरामद

एंकर
नागदा sp सचिन अतुलकर के निर्देशन में चलाए जा रहे गुंडा अभियान के तहत नागदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है csp मनोज रतनाकर और ti श्याम सुंदर शर्मा और उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चार वाहन चोर मुस्ताक, दशरथ को कोटा फाटक होकर चोरी की बाइक के साथ जाने वाले हैं एडिश्नल sp अंतर सिंह कनेश सहित मनोज रतनाकर सहित पूरी टिम ने घेरा बंधी कर आरोपियों को धर दबोचा औऱ थाने में कड़ी पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि इंदौर ,महिदपुर, और नागदा सहित कई वारदाते कर चुके है जिनकी निशान देहि पर पुलिस। ने इनके पास से 13 बाइक जप्त कर रही हैं पूछताछ के बाद नागदा पुलिस कोर्ट में पेश करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.