उज्जैन। रविवार को अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर परिवार के साथ तीर्थ नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होने मंगल नाथ धाम में पूजन अनुष्ठान करवाया. इस दौरान अभिनेता ने कहा कि मैं यहां किसी फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए नहीं सिर्फ भक्ति के लिए आया हूं. इस जगह पर आकर कुछ और बात नहीं करना चाहता. (Manjrekar reached Ujjain with family )
मध्य प्रदेश : महाकाल के दरबार में नेता जी ने दिखाया सत्ता का रौब
मंगल दोष के लिए अनुष्ठान: श्री मंगलनाथ मंदिर में रविवार को फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर ने परिवार के साथ मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. श्री मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. निर्माता-निर्देशक मांजरेकर को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया. इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है. मांजरेकर के साथ उनके पुरोहित भी साथ थे. महेश ने मंगल ग्रह की दशा सुधारने के लिए मंगलनाथ मंदिर में महा मंगल का अनुष्ठान के साथ ही भात पूजन कराई. वे दो दिवसीय प्रवास के दौरान मांजरेकर परिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री हरसिद्धि माता मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (Mahesh Manjrekar performed rituals Mangal Dosh)