ETV Bharat / city

Ujjain News: फिल्म अभिनेता महेश मांजरेकर ने मंगल दोष के लिए करवाया अनुष्ठान, करेंगे महाकाल दर्शन - rituals Mangal Dosh

फिल्म अभिनेता निर्माता महेश मांजरेकर ने परिवार के साथ दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे. जहां मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा,यह जगह अलौकिक है. साथ ही फिल्मों की शूटिंग करने की भी बात कही. Ujjain Mahesh Manjrekar, Ujjain Mahakaleshwar Temple ,Manjrekar reached Ujjain with family

Mahesh Manjrekar performed rituals Mangal Dosh
उज्जैन पहुंचे फ़िल्म अभिनेता महेश मांजरेकर, परिवार के साथ करेंगे श्री महाकालेश्वर के दर्शन
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 11:00 PM IST

उज्जैन। रविवार को अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर परिवार के साथ तीर्थ नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होने मंगल नाथ धाम में पूजन अनुष्ठान करवाया. इस दौरान अभिनेता ने कहा कि मैं यहां किसी फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए नहीं सिर्फ भक्ति के लिए आया हूं. इस जगह पर आकर कुछ और बात नहीं करना चाहता. (Manjrekar reached Ujjain with family )

उज्जैन पहुंचे फ़िल्म अभिनेता महेश मांजरेकर ने मंगल दोष के लिए करवाया अनुष्ठान.
अभिनेता ने कहा जगह अलौकिक है: तीर्थ नगरी उज्जैन को लेकरअभिनेता महेश मांजरेकर ने कहा कि यह नगरी ऐतिहासिक है पवित्र है सुंदर है और यहां पर शांति है. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, मन प्रसन्न है. यह जगह अलौकिक है. मैं महाकालेश्वर दर्शन भैरव बाबा के दर्शन के बाद महा रुद्राभिषेक भी करवा लूंगा और दो दिन का मेला यहां रहूंगा. अगर कभी मौका मिला तो यहां पर फिल्म की शूटिंग जरूर करूंगा. यहां जिन फिल्मों की शूटिंग हुई है वह धार्मिकता से जुड़े रहे हैं. मैं भी प्रयास करूंगा की धार्मिकता से जुड़ा अनुभव यहां से लेकर जाऊं, तो जरूर लौट कर आऊं. (Ujjain Mahesh Manjrekar)


मध्य प्रदेश : महाकाल के दरबार में नेता जी ने दिखाया सत्ता का रौब
मंगल दोष के लिए अनुष्ठान: श्री मंगलनाथ मंदिर में रविवार को फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर ने परिवार के साथ मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. श्री मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. निर्माता-निर्देशक मांजरेकर को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया. इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है. मांजरेकर के साथ उनके पुरोहित भी साथ थे. महेश ने मंगल ग्रह की दशा सुधारने के लिए मंगलनाथ मंदिर में महा मंगल का अनुष्ठान के साथ ही भात पूजन कराई. वे दो दिवसीय प्रवास के दौरान मांजरेकर परिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री हरसिद्धि माता मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (Mahesh Manjrekar performed rituals Mangal Dosh)

उज्जैन। रविवार को अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर परिवार के साथ तीर्थ नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होने मंगल नाथ धाम में पूजन अनुष्ठान करवाया. इस दौरान अभिनेता ने कहा कि मैं यहां किसी फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए नहीं सिर्फ भक्ति के लिए आया हूं. इस जगह पर आकर कुछ और बात नहीं करना चाहता. (Manjrekar reached Ujjain with family )

उज्जैन पहुंचे फ़िल्म अभिनेता महेश मांजरेकर ने मंगल दोष के लिए करवाया अनुष्ठान.
अभिनेता ने कहा जगह अलौकिक है: तीर्थ नगरी उज्जैन को लेकरअभिनेता महेश मांजरेकर ने कहा कि यह नगरी ऐतिहासिक है पवित्र है सुंदर है और यहां पर शांति है. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, मन प्रसन्न है. यह जगह अलौकिक है. मैं महाकालेश्वर दर्शन भैरव बाबा के दर्शन के बाद महा रुद्राभिषेक भी करवा लूंगा और दो दिन का मेला यहां रहूंगा. अगर कभी मौका मिला तो यहां पर फिल्म की शूटिंग जरूर करूंगा. यहां जिन फिल्मों की शूटिंग हुई है वह धार्मिकता से जुड़े रहे हैं. मैं भी प्रयास करूंगा की धार्मिकता से जुड़ा अनुभव यहां से लेकर जाऊं, तो जरूर लौट कर आऊं. (Ujjain Mahesh Manjrekar)


मध्य प्रदेश : महाकाल के दरबार में नेता जी ने दिखाया सत्ता का रौब
मंगल दोष के लिए अनुष्ठान: श्री मंगलनाथ मंदिर में रविवार को फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर ने परिवार के साथ मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. श्री मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए मंत्रों के अनुष्ठान के साथ ही भात पूजा का विधान है. निर्माता-निर्देशक मांजरेकर को उनके पारिवारिक पंडित या ज्योतिष ने पूजन कराने का विधान बताया. इसीलिए उन्होने मंगलनाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया है. मांजरेकर के साथ उनके पुरोहित भी साथ थे. महेश ने मंगल ग्रह की दशा सुधारने के लिए मंगलनाथ मंदिर में महा मंगल का अनुष्ठान के साथ ही भात पूजन कराई. वे दो दिवसीय प्रवास के दौरान मांजरेकर परिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री हरसिद्धि माता मंदिर और श्री काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar Temple) (Mahesh Manjrekar performed rituals Mangal Dosh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.