ETV Bharat / city

Ujjain Mahakal Temple Expansion: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य देखने पहुंची फ्रांस की टीम - Mahakal Temple

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य को देखने के लिए फ्रांस सरकार की टीम शनिवार को उज्जैन पहुंची. टीम ने यहां स्मार्ट सिटी की चल रही परियोजनाओं का अवलोकन किया और कार्यों की प्रशंसा की. (Ujjain Mahakal Temple Expansion) (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain )

महाकाल मंदिर उज्जैन
Mahakal Temple Ujjain
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 6:20 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का कार्य प्रगति पर है. (Ujjain Mahakal Temple Expansion) फ्रांस सरकार भी मंदिर विस्तारीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये की सहायता कर रही है. विस्तारीकरण कार्य की जांच करने के लिए शनिवार के दिन अधिकारियों का एक दल फ्रांस से उज्जैन आया और क्षेत्र का भ्रमण कर किए जा रहे कार्यों की सराहना कर सुझाव दिए. (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain) इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे.

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य देखने पहुंची फ्रांस की टीम

पर्यटन विभाग को मिलेगी अर्थिक सहायता: फ्रांस द्वारा की जा रही मदद से उज्जैन में रुद्रसागर सौदर्यीकरण, महाराजवाड़ा स्कूल को हैरिटेज होटल बनाने एवं विकास करने और उर्दू स्कूल सौदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं. विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्र सागर को सुसज्जित झील की तरह संवारा जाएगा. इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग को अर्थिक बढ़ोतरी होगी.(Ujjain Mahakal Temple Expansion)

800 करोड़ की लागत से होगा 'महाकाल के दरबार' का विस्तार, 2023 में होगा तैयार, 70 प्रतिशत काम पूरा

13 शहरों में उज्जैन का काम बेहतरीन: टीम ने सभी जगहों का निरीक्षण करते हुए कार्य को लेकर संतोष जताया. कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, प्रोजेक्ट देखने के लिए फ्रांस सरकार की टीम आई है. ये सदस्य प्रोजेक्ट के कार्य देखकर फीडबैक दे रहे हैं. देश के 13 शहरों में चल रहे प्रोजेक्ट में उज्जैन का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. टीम के सदस्यों ने यहां चल रहे कार्य पर संतोष जताया है. टीम के सदस्यों ने एक डिजाइन को लेकर कुछ चेंजेस सुझाए हैं, जिस पर सुधार किया जाएगा. (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain) (Ujjain Mahakal Temple Expansion

उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का कार्य प्रगति पर है. (Ujjain Mahakal Temple Expansion) फ्रांस सरकार भी मंदिर विस्तारीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये की सहायता कर रही है. विस्तारीकरण कार्य की जांच करने के लिए शनिवार के दिन अधिकारियों का एक दल फ्रांस से उज्जैन आया और क्षेत्र का भ्रमण कर किए जा रहे कार्यों की सराहना कर सुझाव दिए. (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain) इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे.

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य देखने पहुंची फ्रांस की टीम

पर्यटन विभाग को मिलेगी अर्थिक सहायता: फ्रांस द्वारा की जा रही मदद से उज्जैन में रुद्रसागर सौदर्यीकरण, महाराजवाड़ा स्कूल को हैरिटेज होटल बनाने एवं विकास करने और उर्दू स्कूल सौदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं. विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्र सागर को सुसज्जित झील की तरह संवारा जाएगा. इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग को अर्थिक बढ़ोतरी होगी.(Ujjain Mahakal Temple Expansion)

800 करोड़ की लागत से होगा 'महाकाल के दरबार' का विस्तार, 2023 में होगा तैयार, 70 प्रतिशत काम पूरा

13 शहरों में उज्जैन का काम बेहतरीन: टीम ने सभी जगहों का निरीक्षण करते हुए कार्य को लेकर संतोष जताया. कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि, प्रोजेक्ट देखने के लिए फ्रांस सरकार की टीम आई है. ये सदस्य प्रोजेक्ट के कार्य देखकर फीडबैक दे रहे हैं. देश के 13 शहरों में चल रहे प्रोजेक्ट में उज्जैन का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. टीम के सदस्यों ने यहां चल रहे कार्य पर संतोष जताया है. टीम के सदस्यों ने एक डिजाइन को लेकर कुछ चेंजेस सुझाए हैं, जिस पर सुधार किया जाएगा. (France officer Visit Mahakal Temple Ujjain) (Ujjain Mahakal Temple Expansion

Last Updated : Aug 7, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.