ETV Bharat / city

मनचला युवक मैसेज कर युवती को करने लगा परेशान, रास्ते में रोककर की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी तेजाब डालने की धमकी - police station registered case against acid attack threats

उज्जैन में सुजुकी शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी ने शोरूम पर आई एक युवती का मोबाइल नंबर निकाल लिया. उसे मैसेज करने लगा. युवती ने विरोध किया तो उस पर तेजाब से अटैक की धमकी दे डाली. युवती ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर ​मामला दर्ज करवाया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. (Acid attack threat in Ujjain)

Acid attack threat in Ujjain
उज्जैन में युवती को दी तेजाब अटैक की धमकी
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:58 PM IST

उज्जैन। थाना माधवनगर क्षेत्र में देवास रोड स्थित सुजुकी शोरूम पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. शोरूम पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाने पहुंची युवती का कर्मचारी ने मोबाइल नंबर निकालकर चालाकी से व्हाट्सअप मैसेज किए. युवती ने जवाब नहीं दिया और उसे ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका पीछा किया और हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की. युवती ने इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने तेजाब डालकर (Acid attack threat in Ujjain) चेहरा खराब करने की धमकी दे डाली.

तेजाब की धमकी से घबराई युवती: युवती ने बताया, आरोपी ने उसका 3 दिन तक लगातार पीछा किया. जब उसने तेजाब डालने की धमकी दी तो वह घबरा गई. उसने सारी बात परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और ​मामला दर्ज करवाया. युवती ने परेशान करने वाले युवक का नाम शोएब शेख बताया है. वहीं माधवनगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 354, 354D, 341, 506 में (police station registered case against acid attack threats) प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हमीदिया कॉलेज के छात्र ने किया सुसाइड, घर से एग्जाम देने निकला था, पुलिस जांच में जुटी

बजरंग दल ने लगाए आरोप : बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे (Bajrang Dal district coordinator Ankit Choubey) का कहना है कि, उज्जैन में ये कोई पहली घटना नहीं है. ऐसे कई मामले हैं, जिसमें जिहादी लोग डिटेल के नाम पर नंबर निकालते है और हिन्दू बहन-बेटियों को परेशान करते हैं. उन्होंने शोरूम संचालक से युवक को बाहर करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने का निवेदन प्रशासन को सौंपा जाएगा. Acid attack threat in Ujjain.

उज्जैन। थाना माधवनगर क्षेत्र में देवास रोड स्थित सुजुकी शोरूम पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. शोरूम पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाने पहुंची युवती का कर्मचारी ने मोबाइल नंबर निकालकर चालाकी से व्हाट्सअप मैसेज किए. युवती ने जवाब नहीं दिया और उसे ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका पीछा किया और हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की. युवती ने इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने तेजाब डालकर (Acid attack threat in Ujjain) चेहरा खराब करने की धमकी दे डाली.

तेजाब की धमकी से घबराई युवती: युवती ने बताया, आरोपी ने उसका 3 दिन तक लगातार पीछा किया. जब उसने तेजाब डालने की धमकी दी तो वह घबरा गई. उसने सारी बात परिजनों को बताई. इसके बाद परिजन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और ​मामला दर्ज करवाया. युवती ने परेशान करने वाले युवक का नाम शोएब शेख बताया है. वहीं माधवनगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 354, 354D, 341, 506 में (police station registered case against acid attack threats) प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हमीदिया कॉलेज के छात्र ने किया सुसाइड, घर से एग्जाम देने निकला था, पुलिस जांच में जुटी

बजरंग दल ने लगाए आरोप : बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे (Bajrang Dal district coordinator Ankit Choubey) का कहना है कि, उज्जैन में ये कोई पहली घटना नहीं है. ऐसे कई मामले हैं, जिसमें जिहादी लोग डिटेल के नाम पर नंबर निकालते है और हिन्दू बहन-बेटियों को परेशान करते हैं. उन्होंने शोरूम संचालक से युवक को बाहर करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने का निवेदन प्रशासन को सौंपा जाएगा. Acid attack threat in Ujjain.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.