ETV Bharat / city

Ujjain Kisan Hungama: खाद की कालाबाजारी! खाद नहीं मिली, तो किसानों ने की अफसरों की तालाबंदी, पुलिस से हुई झड़प - खाद की किल्लत उज्जैन

उज्जैन में खाद की कमी को लेकर किसान संघ ने जबरदस्त हंगामा (ujjain kisan hungama )किया. किसानों ने जिला विपणन अधिकारियों की तालाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस से भी उनकी (kisan police jhadap )झड़प भी हो गई.

Ujjain Kisan Hungama
खाद नहीं मिली, तो किसानों ने की अफसरों की तालाबंदी, पुलिस से हुई झड़प
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:05 PM IST

उज्जैन । खाद की मांग पर जिले के टावर चौराहे पर स्थित जिला विपणन कार्यालय पर जमकर हंगामा(ujjain kisan hungama ) हुआ. भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर दी. इस बीच पुलिस और किसानो में झूमाझटकी हो गयी.

गुस्साए किसानों ने जिला विपणन कार्यलय का किया घेराव

किसानो ने जिला विपणन कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर खाद की कालाबाज़ारी (Khaad ki black marketing )का आरोप लगाया . किसानों का कहना है कि 3 नवंबर को 1800 मीट्रिक टन खाद आया था, लेकिन वे किसी भी सोसाइटी में नहीं पहुंचा और ना ही किसानों तक पहुंच पाया. इसे लेकर किसानों ने कार्यलय में घुसकर प्रदर्शन करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को रोक दिया. जिससे नाराज किसानो ने जिला विपणन के अधिकारियों को कार्यालय में बंद कर दिया. इस दौरान किसान और पुलिस में झड़प (kisan police jhadap ) हो गयी.

Shivraj Cabinet Decision: साइबर तहसील-सौर ऊर्जा जागरूकता वाला पहला राज्य बनेगा एमपी

खाद की कालाबाजारी के आरोप

एसडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर साहब बात करेंगे. जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी ने कालाबाजारी के आरोपों पर गलत बताया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमारे पास 30 अक्टूबर को 2200 मीट्रिक टन कृभको खाद आया था. जिसको हमने अलग-अलग 172 सरकारी समितियों तक पंहुचा दिया. अब उन्होंने किस किसान को दिया, किस को नहीं, हमें नहीं पता. हमारे पास निजी समितियों को खाद देने का अधिकार ही नहीं है.

उज्जैन । खाद की मांग पर जिले के टावर चौराहे पर स्थित जिला विपणन कार्यालय पर जमकर हंगामा(ujjain kisan hungama ) हुआ. भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर दी. इस बीच पुलिस और किसानो में झूमाझटकी हो गयी.

गुस्साए किसानों ने जिला विपणन कार्यलय का किया घेराव

किसानो ने जिला विपणन कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर खाद की कालाबाज़ारी (Khaad ki black marketing )का आरोप लगाया . किसानों का कहना है कि 3 नवंबर को 1800 मीट्रिक टन खाद आया था, लेकिन वे किसी भी सोसाइटी में नहीं पहुंचा और ना ही किसानों तक पहुंच पाया. इसे लेकर किसानों ने कार्यलय में घुसकर प्रदर्शन करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को रोक दिया. जिससे नाराज किसानो ने जिला विपणन के अधिकारियों को कार्यालय में बंद कर दिया. इस दौरान किसान और पुलिस में झड़प (kisan police jhadap ) हो गयी.

Shivraj Cabinet Decision: साइबर तहसील-सौर ऊर्जा जागरूकता वाला पहला राज्य बनेगा एमपी

खाद की कालाबाजारी के आरोप

एसडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर साहब बात करेंगे. जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी ने कालाबाजारी के आरोपों पर गलत बताया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हमारे पास 30 अक्टूबर को 2200 मीट्रिक टन कृभको खाद आया था. जिसको हमने अलग-अलग 172 सरकारी समितियों तक पंहुचा दिया. अब उन्होंने किस किसान को दिया, किस को नहीं, हमें नहीं पता. हमारे पास निजी समितियों को खाद देने का अधिकार ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.