उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोको टोको अभियान और मेरा माक्स , मेरी सुरक्षा के आह्वान पर अब जीआरपी पुलिस ने भी आगे कदम बढ़ाया है. आज जीआरपी पुलिस टीम ने उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में बैठे यात्रियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत समझाई.
GRP का रोको टोको अभियान
मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क और रोको टोको अभियान का हिस्सा जीआरपी पुलिस की टीम भी बनी. टीम ने ट्रेन में और बाहर बैठे यात्रियों को मास्क बांटे .फिलहाल यात्रियों से किसी तरह का फाइन नहीं लिया जा रहा है.सिर्फ समझाया जा रहा है.
कोरोना को हराना है: सायरन बजाकर कर रहे जागरूक
नो फाइन, सिर्फ समझाइश
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया के माध्यम से मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान के बारे में बताया था. सात दिन तक लगातार यह अभियान सायरन के माध्यम से भी चलाया जाएगा. जिसमें सुबह 11 बजे और शाम सात बजे सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सीएम ने इस बार होली अपने घर में मनाने की अपील की है.