उज्जैन। बड़नगर के जलोदिया गांव से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह दोनों के शव घर में पड़े मिले, जबकि घर से कुछ ही दूरी पर महिला पति पड़ा मिला जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के हाथ खुलवाए. शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस महिला के पति पर ही हत्या का शक जता रही है. महिला के पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात भी सामने आई है. (Ujjain Double Murder Case)
मां-बेटे की हत्या: जलोदिया में 20 दिन पहले ही देवा निनामा अपनी पत्नी संगीता के साथ काम करने के लिए आए थे. इनके साथ इनका डेढ़ साल का बेटा मनोज भी था. यह परिवार झाबुआ का रहने वाला है. बडनगर में वे कन्हैया लाल यादव के खेत पर एक कमरा लेकर रह रहे थे, दोनों खेत पर ही मजदूरी करते थे. मंगलवार सुबह छह बजे जब देवा को कन्हैया लाल जगाने के लिए घर पहुंचा, तो मां-बेटे के शव पड़े देखे. घर के पास ही देवा मिला जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे.घटना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. (Mother and son murdered in Ujjain)
दस रुपये के लिए बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक: फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ पुलिस घटना के साक्ष्य जुटाने में लग गई है. मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले में पति द्वारा ही हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि हिरासत में लिए गए पति से अभी पूछताछ की जा रही है. पति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, और अन्य साक्ष्य के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. एफएसएल अधिकारी ने हत्या 12 घंटे पहले होना बताया है और मृतकों का रस्सी से गला घोंटने की बात कही है. वहीं पूछताछ में मृतक के पति ने बताया कि चार से पांच बदमाश घर में घुस आए और पत्नी-बच्चे को मारकर भाग गए. उसका भी गला घोंटने की कोशिश की.(Ujjain Double Murder Case)
शुरुआती जांच में पति पर ही वारदात को अंजाम देने का शक है. पता चला है कि देवा एक साल पहले किसी महिला को लेकर भागा था. फिलहाल, अभी अज्ञात में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. देवा बता रहा है कि 4 से 5 बदमाश आए थे, लेकिन घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं. घर का दरवाजा खुला मिला है.
- सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसएसपी