ETV Bharat / city

ujjain congress dispute कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अदालत पहुंचा, कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जाने क्या है विवाद की वजह - उज्जैन नागदा कांग्रेस अध्यक्ष विवाद कोर्ट में

कांग्रेस में आंतरिक और आपसी विरोध ऊपर से लेकर नीचे तक फैला हुआ है. हर प्रदेश या यूं कहें हर जिले में आपसी मतभेद जमकर उजागर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उज्जैन के नागदा से सामने आया है. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध स्वामी ने अपने अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए अदालत का सहारा लिया है. (ujjain nagda congress President dispute court)

ujjain nagda congress President dispute court
उज्जैन जिले के कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अदालत पहुंचा
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:58 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के नागदा में भी कांग्रेस आपसी खींचतान का शिकार हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के चुनाव अधिकारी के बीच द्वंद्व काफी बढ़ गया है. यह द्वंद्व अब अदालत के दरवाजे तक पहुंच चुका है. याचिकाकर्ता सुबोध स्वामी ने बताया कि उन्होंने जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी. मगर उज्जैन के जिला चुनाव अधिकारी अब्दुल मन्नान खान ने यह कह कर सुबोध स्वामी की दावेदारी खारिज कर दी कि किसी बड़े नेता ने उनके नाम के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है. इसी आधार पर सुबोध स्वामी ने अपर जिला न्यायालय नागदा के वाद दायर किया था. उनकी याचिका कोर्ट ने स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किए हैं. यह नोटिस कांग्रेस के नीचे से लेकर उच्च पदाधिकारियों तक को जारी किए गए हैं. (ujjain dispute of district president reached court) (ujjain nagda congress President dispute court)

उज्जैन नागदा कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अदालत पहुंचा

congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला

जाने क्या है पूरा मामलाः सुबोध स्वामी ने बताया कि जिले के कांग्रेस विधायक पैसों के लालच में चाटुकारिता करने वाले लोगों को जिला अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. स्वामी ने यह भी कहा कि एक तरफ कांग्रेस ऊपर से बदलाव कर रही है. वहीं निचले स्तर पर कांग्रेस में अब भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. उज्जैन के नागदा में याचिकाकर्ता सुबोध स्वामी ने जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी. मगर उज्जैन जिला चुनाव अधिकारी अब्दुल मन्नान खान ने यह कह कर सुबोध स्वामी की दावेदारी खारिज कर दी कि किसी बड़े नेता ने उनके नाम के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है. इस बात से नाराज होकर कांग्रेसी नेता सुबोध स्वामी ने अपर जिला न्यायालय नागदा के वाद दायर कर दिया था. उनकी याचिका को स्वीकार कर कांग्रेस के बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है. जिसमें सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्री व मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सामिल है. (ujjain nagda congress president court issue notice)

उज्जैन। उज्जैन के नागदा में भी कांग्रेस आपसी खींचतान का शिकार हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के चुनाव अधिकारी के बीच द्वंद्व काफी बढ़ गया है. यह द्वंद्व अब अदालत के दरवाजे तक पहुंच चुका है. याचिकाकर्ता सुबोध स्वामी ने बताया कि उन्होंने जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी. मगर उज्जैन के जिला चुनाव अधिकारी अब्दुल मन्नान खान ने यह कह कर सुबोध स्वामी की दावेदारी खारिज कर दी कि किसी बड़े नेता ने उनके नाम के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है. इसी आधार पर सुबोध स्वामी ने अपर जिला न्यायालय नागदा के वाद दायर किया था. उनकी याचिका कोर्ट ने स्वीकार करते हुए नोटिस जारी किए हैं. यह नोटिस कांग्रेस के नीचे से लेकर उच्च पदाधिकारियों तक को जारी किए गए हैं. (ujjain dispute of district president reached court) (ujjain nagda congress President dispute court)

उज्जैन नागदा कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अदालत पहुंचा

congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला

जाने क्या है पूरा मामलाः सुबोध स्वामी ने बताया कि जिले के कांग्रेस विधायक पैसों के लालच में चाटुकारिता करने वाले लोगों को जिला अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. स्वामी ने यह भी कहा कि एक तरफ कांग्रेस ऊपर से बदलाव कर रही है. वहीं निचले स्तर पर कांग्रेस में अब भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. उज्जैन के नागदा में याचिकाकर्ता सुबोध स्वामी ने जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की थी. मगर उज्जैन जिला चुनाव अधिकारी अब्दुल मन्नान खान ने यह कह कर सुबोध स्वामी की दावेदारी खारिज कर दी कि किसी बड़े नेता ने उनके नाम के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है. इस बात से नाराज होकर कांग्रेसी नेता सुबोध स्वामी ने अपर जिला न्यायालय नागदा के वाद दायर कर दिया था. उनकी याचिका को स्वीकार कर कांग्रेस के बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है. जिसमें सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्री व मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सामिल है. (ujjain nagda congress president court issue notice)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.