ETV Bharat / city

Ujjain Baba Mahakal: श्रावण मास की तैयारी को लेकर गर्भगृह में सफाई कार्य शुरू, तीन दिन तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध - उज्जैन बाबा महाकाल के भक्तों का प्रवेश तीन दिन के लिए प्रतिबंध

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर (Ujjain Baba Mahakal) में श्रावण मास को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में बाबा महाकाल के गर्भगृह में भी सफाई का काम शुरू किया गया है. तीन दिन तक गर्भगृह के चांदी की सफाई और पॉलिश का कार्य सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया जाना है. (Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum)

Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum
उज्जैन बाबा महाकाल सफाई कार्य
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:59 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्व मंदिर (Ujjain Baba Mahakal) में श्रावण मास की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर बाबा महाकाल के गर्भगृह में भी सफाई का काम शुरू किया गया है. इसके लिए मंदिर समिति ने तीन दिन के लिए गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भगृह की रजत मंदिर दीवार, मंदिर का चांदी द्वार, चांदी के रूद्र यंत्र और सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई के दौरान मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा.(Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum)

Ujjain Baba Mahakal Cleaning work
गर्भगृह में बाबा महाकाल की सफाई का काम शुरू

तीन दिनों तक बंद रहेगा गर्भगृह: उज्जैन महाकाल मंदिर में 10 जुलाई रविवार से 12 जुलाई मंगलवार तक गर्भगृह की चांदी की सफाई और पॉलिश का कार्य सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया जाना है. इस दौरान गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दर्शनार्थी नंदी मण्डप के पीछे गणपति मण्डप के बैरिकेट्स से बाबा महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेगें. (Ujjain Baba Mahakal devotees entry banned for three days)

Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum
उज्जैन बाबा महाकाल सफाई कार्य

Mahakal Sawari Ujjain: सावन के महीने में 6 बार अपनी प्रजा का हाल जानेंगे बाबा महाकाल, पुराने मार्ग से निकलेगी सवारी

कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश बंद: उज्जैन महाकाल मंदिर में तीन दिन तक शनिवार से सोमवार तक अधिक भीड़ रहती है. वहीं 14 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. मंदिर समिति ने श्रावण मास में भीड़ की स्थिति को देखते हुए मंदिर में कार्यरत सभी कर्मचारी और प्रभारियों के साप्ताहिक अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है. कर्मचारियों के लिए 7 जुलाई से 28 अगस्त तक साप्ताहिक अवकाश बंद रहेगा. मंदिर समिति द्वारा साप्ताहिक अवकाश का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा. श्रावण और भादो मास में भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकलती है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बाबा महाकाल की पहली सवारी 18 जुलाई को और अंतिम शाही सवारी 22 अगस्त को निकलेगी.

उज्जैन। महाकालेश्व मंदिर (Ujjain Baba Mahakal) में श्रावण मास की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर बाबा महाकाल के गर्भगृह में भी सफाई का काम शुरू किया गया है. इसके लिए मंदिर समिति ने तीन दिन के लिए गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. यह व्यवस्था सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भगृह की रजत मंदिर दीवार, मंदिर का चांदी द्वार, चांदी के रूद्र यंत्र और सभा मण्डप के चांदी द्वार की सफाई के दौरान मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रहेगा.(Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum)

Ujjain Baba Mahakal Cleaning work
गर्भगृह में बाबा महाकाल की सफाई का काम शुरू

तीन दिनों तक बंद रहेगा गर्भगृह: उज्जैन महाकाल मंदिर में 10 जुलाई रविवार से 12 जुलाई मंगलवार तक गर्भगृह की चांदी की सफाई और पॉलिश का कार्य सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया जाना है. इस दौरान गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दर्शनार्थी नंदी मण्डप के पीछे गणपति मण्डप के बैरिकेट्स से बाबा महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेगें. (Ujjain Baba Mahakal devotees entry banned for three days)

Baba Mahakal Cleaning work started in sanctum sanctorum
उज्जैन बाबा महाकाल सफाई कार्य

Mahakal Sawari Ujjain: सावन के महीने में 6 बार अपनी प्रजा का हाल जानेंगे बाबा महाकाल, पुराने मार्ग से निकलेगी सवारी

कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश बंद: उज्जैन महाकाल मंदिर में तीन दिन तक शनिवार से सोमवार तक अधिक भीड़ रहती है. वहीं 14 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. मंदिर समिति ने श्रावण मास में भीड़ की स्थिति को देखते हुए मंदिर में कार्यरत सभी कर्मचारी और प्रभारियों के साप्ताहिक अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है. कर्मचारियों के लिए 7 जुलाई से 28 अगस्त तक साप्ताहिक अवकाश बंद रहेगा. मंदिर समिति द्वारा साप्ताहिक अवकाश का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा. श्रावण और भादो मास में भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकलती है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बाबा महाकाल की पहली सवारी 18 जुलाई को और अंतिम शाही सवारी 22 अगस्त को निकलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.