उज्जैन। तराना विधायक महेश परमार ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. दुनियाभर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.(Sidhu Musewala Death)
कैसे हुई मूसेवाला की हत्या: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू सिंह मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की थी. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो साथी जख्मी हो गए थे. इस घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने इस मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है.
तराना विधायक ने आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार: इसी क्रम में कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार ने कहा कि पूरा दोष पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनकी सुरक्षा हटाई, और इसी दौरान उनकी हत्या हो गई. इसके लिए दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री दोषी हैं. मैं आपके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि दोनों सरकारों को निर्देश दे कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. ऐसी सस्ती और ओछी राजनीति की मानसिकता दूर हो.
मूसेवाला मर्डर केस : सिंगर मनकीरत ने जारी किया वीडियो, ये दी सफाई