उज्जैन। सीवर पाइप लाइन के चैंबर से टकराकर दो दिन पहले पूर्व विधायक के वकील पोते अक्षत शर्मा की मौत से आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार को धरना देकर प्रदर्शन किया. वकीलों की मांग थी कि अक्षत की मौत के लिए सीवर पाइप लाइन की ठेका कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया जाए. उसके साथ ही कंपनी और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.
बार एसोसिएशन ने कहा कि जब तक पूरे शहर में बने चैंबर को ठीक नहीं किया जाता है तब तक टाटा कंपनी के काम पर रोक लगा दी जाए। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए उज्जैन स्मार्ट सिटी लि. कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया. वकीलों ने चेतावनी दी की अगल जल्द मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती तो वो सड़कों पर उतरेंगे.
क्या है मामला
शहर भर में सिवर पाइप लाइन का काम कर रही टाटा कंपनी का जाल चारों ओर फैला हुआ है. जगह जगह सड़क खुदी हुई है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं. ऐसे ही ऊंचे चैंबर के ढक्क्न पर वाहन का बैलेंस बिगड़ने से वकील अक्षत गिर पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी.