उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपको आखों में आखें डालकर बात करने वाला पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाला.
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संसद में जब पीएम मोदी बोलते हैं, तो पड़ोसी देश की नींद उड़ जाती है. अब तय आप करें कि ऐसा गरजने वाला पीएम चाहिये या संसद में सोने वाला. नरोत्तम मिश्रा की घट्टिया तहसील में आयोजित बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा और छलावा किया है.
कार्यक्रम में एमपी बीजपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद महिदपुर सीट से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान ने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के देखने का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की है, उसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी आतंकी सेना पर हमले करेंगे, तो ऐसी स्ट्राइक एक बार नहीं अनेक बार की जाएगी. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के एकमात्र उद्देश्य के साथ पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले के आदेश दिए गए.