उज्जैन। मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम तीर्थ स्थलों में मदिरा व मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिन तीर्थ स्थानों पर इन चीजों की बिक्री होती है वहां का देवत्व चला जाता है फिर चाहे वो केदारनाथ, बद्रीनाथ, मथुरा, अयोध्या, काशी या महाकाल की नगरी उज्जैन हो. ऐसे स्थानों पर पीने वालों के लिए सरकार को सजा का प्रावधान करना चाहिए.
उज्जैन में बाबा महाकाल ने तीसरे नेत्र के दिए दर्शन, मस्तक पर धारण किया चंद्र
गौ हत्या करने वालों को मिले मौत की सजा: उन्होंने गायों को खुला छोड़ने वालों को अपराधी करार दिया. हाल ही में न्यायालय द्वारा सुनाए गए गायों को खुले में छोड़ने वालों पर 5000 जुर्माना राशि लागने के आदेश पर ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए तो 20 हजार का जुर्माना भी कम है, उन्हें एक अपराधी के समान सजा देना चाहिए व गायों को काटने वालों के लिए मृत्यु दंड होना चाहिए, क्योंकि गाय धर्म देखकर दूध नहीं देती.
धर्म का प्रचार करने वालों को सुरक्षा दे सरकार: देवकीनंदन ठाकुर ने आतंकी गतिविधियों और धर्म के प्रचारकों की सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि जब सीएम योगी का गोरखनाथ मंदिर ही सुरक्षित नहीं है, तो अन्य देवालय कैसे सुरक्षित हो सकते हैं. धर्म प्रचारकों को सुरक्षा देंगे तो धर्म व देश बचेगा. वहीं देवास जाने को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि नवरात्र का पावन पर्व है इसलिए वहां शिव जी के दर्शन लाभ लेने गए थे. जीवन में जब भी शुभ दिन आए तो अपने देवी-देवता के पास दुःख सुख व्यक्त करने जरूर जाएं, और महाकाल तो कालों के काल हैं यहां हर संकट से मोक्ष मिलता है.(Devkinandan visit mahakaleshwar temple)