उज्जैन। 27 सितंबर को एनआईए की टीम ने एमपी पुलिस और एटीएस के साथ मिलकर पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुहिम को अंजाम देते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. शहर में विराट नगर में मंगलवार सुबह NIA और ATS की PFI के जमील शेख के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. NIA और ATS ने संयुक्त रूप से मामले में 4 अन्य सदस्यों को फिर गिरफ्तार किया है. टीम का CCTV फुटेज आज बुधवार को सामने आया जो शहर के एटलस चौराहे के समीप का है. मंगलवार को यहां अचानक 17 से 18 जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी थी, जिसमें महिला अधिकारी व पुलिस के जवान भी दिख रहे हैं.(NIA Raid MP) (Ujjain NIA Raid CCTV)
इन लोगों को किया गिरफ्तार: जुबेर अहमद (निवासी नयापुरा), जो के.डी गेट स्थित मंसूरियान मस्जिद का इमाम बताया गया है. इसके पिता नजीर भी जामा मस्जिद में इमाम बताए जा रहे हैं. इशाख खान (निवासी नगारची बाखल), इसकी नलिया बाखल में जामा-ए-शकेब मस्जिद के पास एस.एस स्टील की एडवांस फेब्रिकेशन के नाम से दुकान बताई जा रही है. आकिब खान (निवासी अवंतीपुरा) यह एडवोकेट बताया जा रहा है. इसके साथ उज्जैन निवासी मोहम्मद आजम नागोरी को भी टीम ने गिरफ्तार किया है.
पूछताछ के बाद कार्रवाई: इससे पहले 22 सितंबर की सुबह 4 बजे थाना चिमनगंज क्षेत्र के विराट नगर से जमील शेख को उठाया गया था, जिसके ऊपर UAPA ACT के तहत कार्रवाई की गई है, फिलहाल वह ATS की रिमांड पर है. अब पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार NIA और ATS की टीम 3 दिन से उज्जैन में थी. (NIA Raid MP) (NIA raid Ujjain)(PFI leaders NIA custody) (Terror funding case)