उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करते एक पुजारी का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं महाकाल मंदिर प्रशासक ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुजारी हेमंत दुबे को निलंबित कर दिया, फिलहाल महाकाल थाने के इस मामले की जांच सौंपी गई है.
महाकाल मंदिर परिसर स्थित अनादि कल्पेश्वर महादेव के पुजारी हेमंत दुबे वीडियो में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है. महादेव मंदिर के पुजारी हेमंत दुबे के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में पुजारी बालिका को एकदम पास खड़ा है. वहीं दूसरे में वो दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन बालिका के साथ की गई उसकी अश्लील हरकत कैमरे में जरूर कैद हो गई. यह दोनों वीडियो मंदिर परिसर में पुजारी हेमंत दुबे की बैठक का है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर से जुड़े लोग, पंडे-पुजारियों और कर्मचारियों में इसकी चर्चा जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि बालिका के साथ अश्लील हरकत की जा रही है. इधर महाकाल मंदिर प्रशासक ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच महाकाल थाने को सौंपी है. और पुजारी हेमंत दुबे को फिलहाल निलंबित कर मंदिर परिसर में प्रतिबंधित कर दिया है.