उज्जैन। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वेयर हाउस में स्टॉक नहीं मिलने से नाराज मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही, जबकि समय पर कार्यालय नहीं खुलने से भी मंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की.
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद खाद्य मंत्री सुबह 10 बजे ही मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चिमनगंज मंडी स्थित ऑफिस पहुंच गए. जहां देर से आए अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं वेयरहाउस में स्टॉक नहीं मिलने पर उज्जैन कलेक्टर को ऑफिस सील कर स्टॉक नहीं आने तक जांच करने की बात कही है. इसके आलावा खुले में अनाज रखे जाने पर भी मंत्री नाराज दिखे. जिस पर उन्होंने आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. मंत्री की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है कि आखिरी पंक्ति के आखिरी आदमी तक खाद्यान पहुंचे, इसके लिए सभी को जबावदारी लेनी होगी. ये ड्यूटी सरकार की हर आदमी को आनाज मिले, इसके लिए मैं पूरी सतर्कता से काम कर रहा हूं. गरीबों को उनका हक मिले, यही सरकार की मंशा है. लेकिन लापरवाही मिलने की स्थिति में कार्रवाई भी होगी.