उज्जैन। शहर के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो चुकीं हैं. भगवान श्री कृष्ण बलराम और राधा के चार लाख से अधिक के वस्त्र उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बनाए जा रहे हैं, जिसमें तीन महीने पहले बंगाल से आए कारीगर रात दिन भगवान के वस्त्र बना रहे हैं. भगवान के वस्त्रों को सुंदर बनाने के लिए जापान के मोती मुंबई का खास धागा, दिल्ली के सिल्क से बने वस्त्र भगवान को पहना कर आकर्षण श्रृंगार किया जाएगा. उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बनने वाली भगवान की ड्रेस को साउथ अफ्रीका के इस्कॉन मंदिर के लिए भी तैयार किया जा रहा है, इसमें कलाकार अपने हाथों की कला से ड्रेस में जान डाल रहे हैं. Krishna Janmashtami 2022
डायमंड कारीगरी के कपड़ों से तैयार होंगे भगवान: इस्कॉन मंदिर के जगत जीवन दास ने बताया, "भगवान श्री कृष्ण, बलराम, राधा, मदन मोहन, ललिता, विशाखा, गोरांग नित्यानंद, नरसिंह देव, जग्गनाथ, बलदेव, सुभद्रा, प्रभुपाद जी के लिए कुल 6 जोड़े वस्त्र तैयार किये जा रहे है, जिसमें सबसे महंगा रेशमी वस्त्र पर डायमंड से अद्भुत कारीगरी की जा रही है. वस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाली अधिकांश सामग्री जापान से मंगवाई है, दिल्ली व मुंबई से मंगवाए गए खास धागों से कढ़ाई का काम किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक कारीगर बीते तीन माह से पोशाक बनाने में जुटे हैं, 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर भगवान यही कीमती पोशाक पहनेंगे."
इतनी है कान्हा के ड्रेस की कीमत: उज्जैन के श्री कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही है, इस्कॉन मंदिर में पश्चिम बंगाल से आए कारीगर कान्हा के लिए विशेष पोशाक तैयार कर रहे हैं, इसकी कीमत करीब 4 लाख से अधिक बताई जा रही है. भगवान की ड्रेस के लिए निर्मला नंद दास, पंकज दास, विजय, बाबुसोना, षट्भुज प्रकाश, ब्रजेन्द्र दीवाकर दीप सहित अन्य कारीगर दिन रात भगवान के वस्त्र बनाने में जुटे हैं. ये सभी हाथों से नक्काशी और कारीगरी कर खूबसूरत वस्त्र भगवान के लिए बना रहे हैं, जिसमें जग्गनाथ भगवान, सुमित्रा महारानी और बलदेव जी के वस्त्र जापानी मोती, जापानी कड़ाई और हेवी सिल्क के कपडे से बनी ड्रेस तैयार की गई है. भगवान के लिए बनाई जाने वाली ड्रेस में लगने वाला मटेरियल आमतौर पर बिकने वाले सिल्क से चार गुना महंगा सिल्क होता है. Diamond dress for Laddu Gopal
क्या है ड्रेस में खास: निर्मला नंद दास ने बताया कि, "हर बार हम नया डिजाइन तैयार करते हैं, इस बार भगवान की पोशाक में फूल और तोते को अंकित किया गया है. फिलहाल आज भगवान की ड्रेस तैयारी के अंतिम दौर में दिखाई दे रही है.