शहडोल। जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप रहता है, उस राशि के जातकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कई जातक शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप को कम करने के लिए, तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अभी शनि किन-किन राशियों में अपना असर दिखा रहा है. साथ ही किन राशियों से उतर रहा है .इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाएं. आइऐ जानते हैं पंड़ित सुशील शुक्ला शास्त्री से
इन राशि के जातकों पर है साढ़ेसाती का प्रभाव
धनु राशि- ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि इस मई माह में शनि धनु राशि से उतर रहा है और धनु राशि से उतरने के कारण तो उसमें ग्रह गोचर होगा वो बृहस्पति देखेगा, धनु राशि के जितने जातक हैं, उनके लिए सुयश फल का समय रहेगा कोई खरीदी करें या व्यापार करें या जमीन खरीदें या कहीं भी पैसा लगाएं धनु राशि वालों के लिए उत्तम रहेगा क्योंकि शनि की साढ़ेसाती उतर रही है.
मकर राशि- मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए थोड़ा दुखद समय है, क्योंकि मकर राशि में शनि की स्थापना है. मकर राशि में शनि विराजमान है ऐसे जातक सावधान रहें उन्हें धन संबंधी हानि उठानी पड़ सकती है, जमीन जायदाद अभी ना खरीदें, वाहन खरीदते समय शुभ मुहूर्त अवश्य देख लें, क्योंकि शनि की साढ़ेसाती होने के कारण ऐसे जातक थोड़ा सावधान रहें.
कुंभ राशि- कुम्भ राशि वाले जितने भी जातक हैं, उन्हें भी सावधानी रखनी है. कुंभ राशि में अभी पूर्णरूपेण शनि विराजमान है. अभी जमीन जायदाद ना खरीदें, घर बनवाना चाहते हैं शुभ मुहूर्त देखकर ही बनवाएं, और कोई गाड़ी घोड़ा सोना चांदी खरीदना चाहते हैं, तो पुष्य नक्षत्र में ही खरीदें क्योंकि शनि विराजमान है तो नुकसान न उठाना पड़े.
मीन राशि- सबसे सावधानी रखना है मीन राशि वालों के लिए, क्योंकि मीन राशि में शनि का प्रवेश अभी हो रहा है और जैसे ही प्रवेश होगा तो मीन राशि वालों को एक झटका लगेगा. वैसे बृहस्पति मीन राशि को देख रहा है, जो शुभ कारक है और अंगरक्षक भी है. पूर्ण दृष्टि से देख रहा है, लेकिन शनि पूर्ण ग्रह होने के कारण थोड़ी सावधानी रखें, जिससे मीन राशि वाले परेशान ना हों, शनिवार को पीपल को स्नान कराएं, पीपल के पास दीपक जलाएं या तीली चढ़ाएं या चींटियों को शक्कर खिलाएं, या मछलियों को जौ का आटा खिलाएं तो समय उत्तम रहेगा और शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा.
शनि के प्रकोप को कम करने के उपाय: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ऐसी राशि के जातक जिनके राशि में शनि विराजमान है, या शनि का प्रवेश हो रहा है, वो शनिवार से ही पूजन शुरू कर दें, प्रातः कालीन उठकर स्नान करें, तांबे के लोटे में जल लें, थोड़ा तिल लें, दीपक लें, तिल का तेल हो या सरसों का तेल हो, पीपल के पास स्नान कराएं और दीपक जलाकर प्रणाम करें और वापस आ जाएं और वापस आते समय पीछे मुड़कर दीपक को ना देखें उत्तम रहेगा.